— दो दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में संगठन और सरकार की कार्यप्रणाली पर होगा महामंथन
–हरियाणा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पर विकसित देशों की तर्ज पर किया कार्य – बोले धनखड़

झज्जर :- सोनू धनखड़

हरियाणा भाजपा ने वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। चुनावी तैयारियों को तीव्र गति देने के लिए दस व 11 फरवरी को भिवानी में दो दिवसीय महामंथन होगा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने झज्जर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्र सरकार में मंत्री भूपेंद्र यादव, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्या डॉ सुधा यादव, हरियाणा सरकार में मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण और पार्टी के प्रदेश पदाकारियों सहित 350 से अधिक नेता व पदाधिकारी शामिल होंगे। धनखड़ ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सरकार और संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी और भविष्य का रोडमैप तैयार होगा।

धनखड़ ने कहा कि मोदी -मनोहर सरकार आमजन के जीवन स्तर को सुधारने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। भाजपा की मनोहर सरकार ने विकसित देशों की तर्ज पर सामाजिक सुरक्षा का दायरा बढ़ाया है। बीपीएल की सीमा एक लाख 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रूपये तक करना, आयुष्मान भारत योजना का दायरा बढ़ाते हुए एक लाख अस्सी हजार से कम आय वालों को चिरायु हरियाणा योजना में शामिल करना, निरोगी हरियाणा के तहत फ्री स्वास्थ्य जांच, कम आय वालों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्थान मेले आयोजित करना, किसानों को भावांतर भरपाई योजना का लाभ देना, फसल व पशुधन बीमा देना जैसे अनेक ऐसी योजनाएं बनाकर लागू की हैं । उन्होंने कहा कि डिजिटल प्रणाली से सरकार की कार्यप्रणाली पारदर्शी हुई है। हम सभी को तकनीक के साथ आगे बढ़ने जरूरत है। मोदी सरकार ने अमृत काल के प्रथम बजट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विशेष फोकस किया है।

धनखड़ ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मंत्री संदीप सिंह मामले में चंडीगढ़ पुलिस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। चंडीगढ़ पुलिस को रिपोर्ट जल्दी देनी चाहिए। इस विषय पर सरकार व संगठन बिल्कुल स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि पीड़िता के साथ न्याय होगा। उन्होंने कहा कि भिवानी में आयोजित हो रही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में मंत्री संदीप सिंह को नहीं बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंत्री संदीप सिंह को दिल्ली में हुई राष्टï्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी नहीं बुलाया गया। धनखड़ ने अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अमृतकाल के बजट की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। विपक्ष का काम आलोचना करना होता है। विपक्ष को सार्थक आलोचना करनी चाहिए , लेकिन विपक्ष दिशाहीन व तर्कहीन हो चुका है।

धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गांव की छोटी सरकार हो या प्रदेश की सरकार, सभी जनता के हित की बात करते हैं इसलिए यह विवाद का विषय नहीं है। प्रदेश सरकार ने ग्राम पंचायतों के अधिकार बढ़ाएं हैं कम नहीं किए हैं। सरकार इस विषय में पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से सार्थक बातचीत करेगी और समाधान हो जाएगा। पं.श्रीराम ओपन थियेटर के विषय पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनकी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष जाकिर हुसैन से बातचीत हुई है। वक्फ बोर्ड को इस जमीन पर अब कोई आपत्ति नहीं है।

कांग्रेसियों द्वारा बार-बार उनके इस्तीफे की मांग करने के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि इस्तीफा मांगने वाले छदम कांग्रेसी हैं,भगवान उनको सद्बुद्धि दें। कई बार मैने देखा है कि दूसरे प्रदेशों के विषयों पर भी मेरे इस्तीफे मांग कर बैठते हैं। इस्तीफा मांगना कुछ छदम कांग्रेसियों की मुहिम का हिस्सा है। ये छदम कांग्रेसी इस इलाके और प्रदेश का भला नहींं देख सकते।

चार लाख पन्ना प्रमुख तैयार होंगे : बोले धनखड़
प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि संगठनात्मक तौर पर पार्टी चार लाख पन्ना प्रमुख तैयार करेगी। इस पर भिवानी मेंं विस्तार से प्रदेश पदाधिकारी चर्चा करेंगे। लाभार्थी संपर्क योजना बड़े स्तर पर चलाई जाएगी। दो-दो लाख लोगों के बैच बनाकर योजनाबद्ध तरीके से पार्टी कार्यकर्ता संपर्क करेंगे। देश के गृहमंत्री अमित शाह 14 फरवरी को मधुबन (करनाल) में आएंगे। करनाल में अमित शाह संगठनात्मक विषयों पर बैठक करेंगे। इस अवसर पर जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, बिजेंदर काला मांडोठी, नप के पूर्व वाइस चेयरमैन प्रवीण गर्ग। मौजूद रहे।

error: Content is protected !!