कहा, शहीदों की शहादत का हमेशा ऋणी रहेगा देश शहीद अमित कुमार के परिजनों ने समाज को राह दिखाने का काम किया : अनुराग ढांडा शहीद अमित कुमार के अंगदान से 4 सैनिकों को मिला नया जीवन : अनुराग ढांडा बेरी, झज्जर, 14 फरवरी – आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में बेरी में हरियाणा में अंगदान जागरूकता एवं भविष्य को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलवामा में देश पर अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्यातिथि आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा रहे। विशिष्ठ अतिथि प्रवीण प्रभाकर गौड़ रहे। इस कार्यक्रम में शहीद अमित कुमार के परिजनों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन समाजसेवी उमराव कादयान ने किया। गौरतलब है कि शहीद अमित कुमार पुत्र रमेश कुमार, गांव एमपी माजरा से संबंधित हैं। सड़क दुर्घटना के बाद वे कोमा में चले गए थे। उनके परिजनों ने उनके अंग दान कर 4 सैनिकों को नया जीवन देने का काम किया था। आप वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि शहीद अमित कुमार के परिजनों ने पूरे प्रदेश और देश के आगे मिसाल कायम की है। इनके परिजनों की मांग को दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष रखा जाएगा। और उनके निर्देश पर पूरे हरियाणा में अंगदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सैनिकों के सम्मान में कई योजनाएं चला रखी है। वे देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ रूपया सम्मान राशि देते हैं। साथ ही हरियाणा में भी सरकार आने पर शहीद परिवारों को विशेष सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर डॉ. नीलम हुड्डा, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. मनवीर, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. परमेल चौधरी, जयचंद नंबरदार, उर्मिला देवी और बड़ी संख्या में समाज सेवी मौजूद रहे। Post navigation हरियाणा भाजपा भिवानी में तैयार करेगी वर्ष 2024 का रोडमैप : धनखड़ खेड़ी गांव में निक्की के घर पंहुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़