मोहन भागवत की टिप्पणी पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। भगवान परशुराम सेना द्वारा राज्यपाल के नाम सीटीएम को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई पीआरएसएस संगठन पर प्रतिबंध लगाया जाए। ज्ञापन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा एक वर्ग विशेष पर की गई टिप्पणी की निंदा की गई। साथ ही राज्यपाल से मोहन भागवत एवं उनके संगठन पर एवं प्रतिबंध लगाने तथा उचित दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है। ज्ञापन से पूर्व शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

भगवान परशुराम सेना के पूर्व पुलिस निरीक्षक राजकुमार कौशिक, श्री गौड़ ब्राह्मण सभा के सह सचिव धीरज कुमार शर्मा, घनश्याम दास शर्मा, प्रभास कुमार छक्कड़ और अजय कुमार सहित अनेक संगठन से जुड़े लोगों ने बताया कि मोहन भागवत द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर एक कार्यक्रम में बिना किसी साक्ष्य एवं अभिलेख के जो अनर्गल अपमानजनक टिप्पणी किया है उसे संपूर्ण ब्राह्मण समाज में रोष व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी हाल में किसी भी प्रकार की हेट स्पीच एवं वर्ग विशेष के विरुद्ध सार्वजनिक टिप्पणी को अपराध घोषित किया गया है। इसके बावजूद भी भागवत ने सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना करते हुए ब्राह्मण समाज को आंदोलन करने के लिए विवश करने का अपराधिक काम किया है। ज्ञापन में मांग की गई है कि मोहन भागवत एवं उनके संगठन को प्रतिबंधित किया जाए।

यह भी मांग की गई कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए ताकि एक देश भगत विवेकशील एवं विनम्र माने जाने वाले ब्राह्मण समाज को अनावश्यक कुंठाग्रस्त होकर आंदोलित होने से बचाया जा सके। साथ ही आगे भी अन्य कोई मौकापरस्त अपने अनुचित एवं विवेकहीन वक्तव्यों के द्वारा देश एवं समाज का माहौल नहीं बिगाड़ सके। इस मौके पर ब्राह्मण समाज से जुड़े अनेक लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!