सरकार का दावा गरीब कम हो गये ……….

जिला महेंद्रगढ़ में बढ़ गए 61 हजार नए गरीब

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। एक तरफ सरकार गरीबी कम होने का दावा करती है लेकिन सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों की आय बढ़ाए जाने पर परिवार पहचान पत्र के आधार पर गरीबों की संख्या बढ़ गई है। जिले में दिसंबर माह तक जहां गरीब परिवारों की संख्या मात्र 84665 थी जो अब बढ़कर 112665 तक पहुंच गई है। यानी जिले में 61812 लोग और गरीब हो गए हैं। अब इन बढ़े हुए बीपीएल परिवारों को भी सरकार बीपीएल और एएवाई कैटेगरी के अनुसार सस्ता राशन उपलब्ध करवाएगी।

सबसे ज्यादा गरीब बीपीएल कैटेगरी में शामिल हुए हैं। दिसंबर 2022 तक जहां एसबीपीएल कैटेगरी के तहत 14824 राशन कार्डों में 64644 यूनिट (सदस्य) थी जो जनवरी में परिवार पहचान पत्र के आधार पर बढ़कर राशन कार्डों की संख्या 95454 हो गई, जबकि सदस्यों की संख्या भी बढ़कर 3,73,335 हो गई है। एएवाई में दिसंंबर 2022 में 16763 राशन कार्ड आते थे जिसमें सदस्यों की संख्या 65264 थी। अब जनवरी 2023 में एएवाई में राशन कार्डों की संख्या बढ़कर 17211 और सदस्यों की संख्या बढ़कर 60947 हो गई है। सरकार ने ओपीएच और सीबीपीएल श्रेणी को खत्म कर दिया है। ओपीएच के तहत 33556 और सीबीपीएल के तहत 19522 कार्ड आते थे। अब केवल बीपीएल और एएवाई श्श्रेणी रखी गई है।

इसलिए बढ़ी कार्डों और सदस्यों की संख्या

सरकार ने बीपीएल परिवारों की आय पैमाना 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार कर दिया है। इसके चलते संख्या बढ़ गई है। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र बनवाते समय अधिकतर लोगों ने अपने पीपीपी अलग-अलग बनवा लिए। मसलन पहले एक संयुक्त परिवार में तीन लड़के थे और अब उनकी शादी हो गई तो परिवार द्वारा चार अलग-अलग परिवार पहचान पत्र बनवा लिए। इसमें माता-पिता और तीन पुत्रों के अलग-अलग परिवार पहचान पत्र बन गए। पीपीपी में इनकम एक लाख 80 हजार से कम दिखाने पर अब सभी के अलग-अलग राशन कार्ड बन गए हैं।

जरूरतमंदों के कटे और नौकरीपेशा वालों के बने कार्ड
एडीसी कार्यालय में राशन कार्ड कटने की शिकायत लेकर आने वाले अधिकतर लोग ऐसे हैं जिनकी हालत काफी खराब है। कई विधवा औरतों के कार्ड कट गए तो कहीं दिव्यांग के जबकि लोगों की माने तो कुछ लोग ऐसे हैं, जो नौकरीपेशा होने के साथ 200 वर्ग गज का घर है। उनके भी पीले राशन कार्ड बन गए हैं जबकि पीपीपी में उनकी आय कम दिखाई गई है।

दिसंबर 2022 कैटेगरी राशन कार्डों की संख्या सदस्यों की संख्या
एसबीपीएल 14824 64644
सीबीपीएल 19522 90650
एएवाई 16763 65264
ओपीएच 33556 151912

जनवरी 2023 कैटेगरी राशन कार्डों की संख्या सदस्यों की संख्या
बीपीएल 95454 373335
एएवाई 17211 60947

जिला अनुसार जनवरी माह में नए राशन कार्डों की संख्या

अंबाला-134572 …..भिवानी-160750 …..चरखीदादरी-61946 …..फरीदाबाद-159402 ….. फतेहाबाद-141094 ….. गुरुग्राम-112567 ….. हिसार-240045 ….. झज्जर-84948 ….. जींद-168294 ….. कैथल-140173 …..करनाल-193787
कुरुक्षेत्र-122342 ….. महेंद्रगढ़-112670 ….. मेवात-171680 ….. पलवल-132056 ….. पंचकूला-45692 ….. पानीपत-146503
रिवाड़ी-93503 ….. रोहतक-110431 ….. सिरसा-196502 …..सोनीपत-155174 ….. यमुनानगर-154794
कुल-3038925

दिसंबर 2022 के मुकाबले जनवरी माह में बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड व यूनिट की संख्या बढ़ी है। यह सभी कार्ड परिवार पहचान पत्र के आधार पर बनाए गए हैं। उसी के अनुसार नए पात्रों को राशन दिया जा रहा है। यदि कोई गलत कार्ड बनता है तो उसकी शिकायत की सकती है।

-कुशलपाल, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक, महेंद्रगढ़।

Previous post

जी-20 सम्मेलन में दिखेगा समृद्ध भारत और हरियाणवी संस्कृति का अनूठा संगम : डा. अमित कुमार अग्रवाल

Next post

पूर्व डिप्टी स्पीकर ने मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलकर तोबड़ा गांव में अंडरपास की समस्या की विस्तार से चर्चा की

You May Have Missed

error: Content is protected !!