लूट/डैकेती, चोरी सहित विभिन्न संगीन अपराधों की एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने वाला गुरुग्राम: 06 जनवरी 2023 – कल दिनांक 05.02.2023 को ऑपेरशन आक्रमण-4 के दौरान लूट/डकैती, चोरी इत्यादि अपराधों की 01 दर्जन संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले ईनामी बदमाश सलमान उर्फ सनम को काबू बिजवासन से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी दिनांक 21.08.2022 की रात को अपने अन्य हथियारबंद साथियों के साथ मिलकर सेक्टर-37, गुरुग्राम में स्थित एक कंपनी के कर्मचारियों को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर डैकेती की थी और 66 बैट्रीयां लूटकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त आरोपी के खिलाफ जिला सोनीपत व झज्जर में लूट, डकैती व चोरी इत्यादि अपराधों के 10 अभियोग अंकित है और हरियाणा पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपयों के ईनाम भी घोषित किया हुआ है। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नगर निगम गुरूग्राम कर रहा लगातार कार्रवाई आगामी गुरुग्राम-मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर जेजेपी ने कसी कमर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने की अहम बैठक