आप हरियाणा के प्रभारी सुशील गुप्ता जी ने की ऑपरेशन झंडे की शुरुआत
मिशन 2024 ऑपरेशन झंडा की शुरुआत
गुरुग्राम का हर वॉलिंटियर लगाएगा झंडा_ मुकेश डागर कोच।

गुरुग्राम – आज 4 फरवरी शनिवार आम आदमी पार्टी ने मिशन 2024 को लेकर और गुरुग्राम, मानेसर नगर निगम चुनाव को लेकर चुनावी बिगुल बजा दिया इसकी शुरुआत ऑपरेशन झंडा से की गई है आज हरियाणा के प्रभारी व गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के इंचार्ज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता जी ने आज आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया और सभी कार्यकर्ताओं से नगर निगम गुरुग्राम के चुनाव को लेकर व संगठन निर्माण को लेकर चर्चा की और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया सभी कार्यकर्ताओं को सुशील गुप्ता जी चुनाव लड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए ।

गुरुग्राम की चारों विधानसभाओं में संदीप पाठक जी की टीम के प्रतिनिधि की तरफ से वॉलिंटियर मैपिंग प्रोग्राम चलाया जा रहा है इसमें यह सुनिश्चित होगा की हमारे किन-किन विधानसभाओं में कितने वालंटियर हैं उनको किस-किस प्रकार की ड्यूटी वे जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं वॉलिंटियर अपने घर के ऊपर ऑपरेशन झंडे के तहत झंडा लगाएगा और आम आदमी पार्टी की विचारधारा से मिलते हुए नए वालंटियर की भी खोज शुरू कर दी है गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के चुनाव केवल लड़ने के लिए नहीं जीतने के लिए लड़ेगी। आम आदमी पार्टी मेयर व पार्षद के चुनाव अपने सिंबल झाड़ू के निशान पर पर लड़ेगी, राज्यसभा सांसद श्री सुशील गुप्ता जी ने कहा समाज में प्रतिष्ठित व पढ़े-लिखे युवा साथियों को नगर निगम चुनाव में ज्यादा से ज्यादा टिकट देगी ।

इस मीटिंग में मुकेश डागर कोच पूर्व जिला अध्यक्ष ,वीर सिंह सरपंच डॉ श्याम लाल, धीरज यादव मुकेश चौधरी, पवन चौधरी, पूर्व पार्षद राजीव यादव, डॉक्टर पंकज बेनीवाल, मनजीत जैलदार, मीनू सिंह ,प्रियदर्शनी सिंह, सुशीला कटारिया, पवन यादव, सतबीर यादव डूंडाहेड़ा, शशि पाल, सुरेंद्र तवर, हरि सिंह चौहान, मनीष मक्कड़ ,पारस जुनेजा, अंजली राय, नितिन बत्रा ,प्रताप कदम, कृपाल सिंह, सपना सुनील शर्मा, अनुराग शर्मा, सैकड़ों वॉलिंटियर साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!