युवाओं के रोजगार के लिए कोई ठोस योजना नहीं : अनुराग ढांडा
युवा विरोधी, किसान विरोधी और गरीब विरोधी है बजट : अनुराग ढांडा
कृषि बजट में कटौती कर किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा : अनुराग ढांडा

चंडीगढ़, 1 फरवरी – आम बजट में मोदी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र में कटौती कर के आम आदमी पर कड़ा प्रहार किया है। इस बार का बजट युवा विरोधी, किसान विरोधी और गरीब विरोधी है।इसमें देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। ये बात आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कही। बजट पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बेहतर शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर कटौती करने के बजाय देश की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए इजाफा किया जाना था। उन्होंने कहा कि शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करने से इसका बोझ मध्यम वर्ग और गरीब लोगों पर पड़ेगा। वहीं कृषि क्षेत्र में भी कटौती की गई है। पिछले 3.84 प्रतिशत से कम करके 3.20% का प्रावधान ही किया गया है। एमएसपी को लेकर भी कोई बात नहीं की गई।

वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ये पहली बार हुआ है कि आम बजट के दिन 3 साल में पहली बार निफ्टी लाल निशान में बंद, अदानी ग्रुप शेयरों का 7 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गया है। बजट से शेयर बाजार धड़ाम से गिरा है। लोगों के लाखों, करोड़ों रुपए डूब गए हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा पर भी 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। मुख्यमंत्री खट्टर कर्ज पर सरकार चला रहे हैं। न बच्चों के लिए बेहतर स्कूल है, न ही प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं हैं। पूरी सरकार राम भरोसे चल रही है। प्रदेश में बेरोजगारों की फौज इक्ट्ठी हो रही है। एक तरफ बीजेपी पार्टी देश की जनता विकसित राष्ट्र बनाने के सपने दिखाती है, वहीं धरातल पर कोई सब जीरो होता है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मिलने वाले हिस्से में कटौती का असर मध्यमवर्ग और गरीब लोगों पर पड़ेगा। इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं मिलेगी, उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि न ही सरकार बेरोज़गारी दूर करने की कोई ठोस योजना बना पाई। कुल मिलाकर इस बजट का फायदा न मध्यमवर्ग को मिलेगा और न ही गरीबों को कोई फायदा होने वाला है।

error: Content is protected !!