गुरूग्राम में बनने वाले सरकारी अस्पताल का नामकरण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किया जाएं। इण्डिया गेट पर दूसरे सभी प्रमुख वीर शहीदों की भी प्रतिमा लगनी चाहिए। नेताजी के परिवार के सदस्य बाहर विदेशों मे रहते है उन्हे वापिस भारत में बुलाया जाएं। जल्द से जल्द नेताजी के जीवन के रहस्य को देश की जनता के सम्मुख लाया जाएं। गुरूग्राम – आज दिनांक 23 जनवरी 2023 को हरियाणा ऑटो चालक संघ सम्बन्धित भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला गुरूग्राम के हुडडा सिटी सैन्टर मैट्रों पर आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, माँ भारती के कोहिनूर, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 126 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हुडडा सिटी सैन्टर के वरिष्ठ ऑटों चालक महीपाल जी ने नेताजी के चित्र पर माला एवं पुष्प अर्पित कर कार्यकम्र की विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर हरियाणा ऑटों चालक संघ के सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया। इस अवसर पर भारतीय प्राईवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के अखिल भारतीय कार्यकारी अध्यक्ष योगेश शर्मा जो बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित हुए उन्होने नेताजी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। योगेश शर्मा ने बताया कि माँ भारती के कोहिनूर सपूत नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी के संर्घष की बदौलत ही आज हम आजाद देश के नागरिक होने का गर्व महसूस कर रहे है। नेताजी ने आजाद हिन्द फौज के माध्यम से देशवासियों में जो लौ क्रान्ति की जलाई उसके डर के कारण से ही अंग्रेजो ने भारत को आजाद राष्ट्र घोषित करने का फैसला लिया। नेताजी ने देशवासियों की सहभागिता को निश्चित करने के लिए “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा“, जैसे नारे देश को समर्पित किए। नेताजी ने देश की आजादी के लिए ना केवल अपना बलिदान दिया अपितु दूसरे हजारों देशवासियों को प्रेरित भी किया। योगेश शर्मा ने कहा कि नेताजी जैसे कोहिनूर ने देश की आजादी में एक महानायक की भूमिका निभाई उसके बावजूद आज तक नेताजी की मृत्यु रहस्य ही बनी हुई है। किसी भी सरकार ने नेताजी की सच्चाई जनता के सामने ही नहीं लाने दी। योगेश शर्मा ने कहा कि आज हमें अपने बच्चों को नेताजी और दूसरे वीर शहीदों के बारे में जरूर बताना चाहिए। इस अवसर पर ऑटों चालको ने योगेश शर्मा के सम्मुख प्रस्ताव रखा कि हुडडा सिटी सैन्टर के गेट नम्बर 1 का नाम नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वार किया जाएं। योगेश शर्मा ने ऑटों चालको के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति प्रकट की। वहां उपस्थित ऑटों चालको ने भारत माता की जय के नारे से इस प्रस्ताव का समर्थन किया। योगेश शर्मा ने कहा कि जल्द ही यह प्रस्ताव सरकार एवं मैट्रों के सम्बन्धित विभाग को भेजा जाएगा। योगेश शर्मा ने भारतीय मजदूर संघ की ओर से दूसरा प्रसताव सभी के सामने रखा कि गुरूग्राम में बनने वाले सरकारी हस्पताल का नामकरण नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर किया जाएं। योगेश शर्मा ने कहा कि हो सकता है, नेताजी के नाम से ही गुरूग्राम की जनता को बहुत बड़ा हस्पताल सभी सुविधाओं के साथ प्राप्त हो सके। तीसरे प्रस्ताव के रूप में योगेश शर्मा ने केन्द्र सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द नेताजी के जीवन के रहस्य को जनता के सम्मुख लाया जाएं। योगेश शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री को बधाई दी, जिन्होने नेताजी की प्रतिमा को इण्डिया गेट पर स्थापित करने की हिम्मत दिखाई। योगेश शर्मा ने कहा कि इण्डिया गेट पर दूसरे सभी वीर शहीदों की भी प्रतिमा लगनी चाहिए। योगेश शर्मा ने केन्द्र सरकार से निवेदन किया की जो भी नेताजी के परिवार के सदस्य बाहर विदेशों मे रहते है उन्हे वापिस भारत में बुलाया जाएं। इस अवसर पर भारी संख्या में ऑटों चालको ने नेताजी अमर रहे,नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर रहे-अमर रहे और भारत माता की जय के नारों से आसपास के वातावरण को ही मंत्रमुग्ध बनाने का काम किया। योगेश शर्मा ने सभी मीडिया के बन्धुओं का भी आभार प्रकट किया, जिन्होने कार्यकर्म में पहुंच कर देश के सबसे पिछले पायदान पर खड़े व्यक्ति को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने में मदद की। Post navigation गुरुग्राम से खाटू श्यामजी तक 38वीं पद यात्रा की तैयारी शुरू: अमित गोयल रेरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा को सीएचडी डेवलपर वाणिज्यिक परियोजना में ई-नीलामी करने से रोक दिया