पुलिस कर्मी अपने व्यवहार में लाएं बदलाव, न्याय दिलवाने में करें उनकी मदद – शहरी स्थानीय निकाय मंत्री

आम जनता के साथ शालीनता से करे बातचीत, पुलिस कर्मी – शहरी स्थानीय निकाय मंत्री

चण्डीगढ़, 19 जनवरी – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पुलिस विभाग से संबंधित एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिसकर्मियों को अपने व्यवहार में बदलाव लाना चाहिए और आम जनता के साथ शालीनता से बातचीत करें तथा न्याय दिलवाने में उनकी मदद करें।

डॉ. कमल गुप्ता आज करनाल में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिला प्रशासन द्वारा आज की मासिक बैठक में कुल 15 परिवाद रखे गए थे, जिनमें से 8 मामलों का मौके पर निपटारा किया तथा 7 मामलों को लंबित रखते हुए उच्चाधिकारियों को पुन: जांच करने के निर्देश दिए।

डॉ. गुप्ता ने बैठक में सुनवाई के दौरान सर्वप्रथम पिछली बैठक के लंबित 5 मामलों की जांच रिपोर्ट ली, जिनमें से 4 मामलों की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट होने के उपरांत उन्होंने मामला फाईल करने के निर्देश दिए तथा एक अन्य मामले की जांच रिपोर्ट पूरी न होने के कारण आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए।

Previous post

कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरी खाप पंचायतें, खिलाड़ियों के समर्थन का किया ऐलान…….

Next post

<strong>सेवा का अधिकार आयोग ने एस्टेट मैनेजर, हाउसिंग बोर्ड, रेवाड़ी पर लगाया 25,000 रुपए जुर्माना</strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!