उदयवीर सिंह पूनिया अपने कार्यकाल से दस वर्ष पहले प्रशासनिक सेवा से रिटार्यमेन्ट लेकर राजनीति में आने वाले सर चौः छोटुराम जी के नाती व चौः बीरेन्द्र सिंह जी ( पूर्व केन्द्रीय मन्त्री भारत सरकार) के बेटे श्री बृजेन्द्रसिंह के प्रति ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवाओं मे आकर्षण दिन प्रतिदिन बढ रहा है । इसका मुख्य कारण उनका सीधी व सरल भाषा में केवल मुद्दों पर आधारित ” वक्तव्य देना ” आज की पीढी को पसन्द आ रहा है । वो अपने भाषणों में किसी भी राजनेता व राजनैतिक दलों की आलोचना से बचते हुए ,आम जनमानस की समस्याओं व उनके समाधान की बात कर प्रदेश के लोगों व युवाओं के दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं । जब वो अपने प्रशासनिक अनुभव व ईमानदार परिवार से ताल्लुक रखने के कारण, ग्रामीण क्षेत्र में , “शिक्षा व युवा अपना भविष्य कैसे सुरक्षित करें”— ऐसे विषयों पर बात करते हैं ,तो युवावर्ग को तसल्ली मिलती है कि हमारा सांसद अपनी उच्च शिक्षा व अनुभव के कारण सत्य व स्पष्ट तरीके से हमारे उज्जवल भविष्य की बात करता है। सो प्रदेश के नौजवान को उनकी बातों में अपना भविष्य नजर आता है । विगत में,दशकों से प्रदेश की राजनीति मे अपने आपको युवानेता कहने वाले कुछ राजनेताओं ने युवाओं को दिग्भ्रमित कर व झूठे प्रलोभन देकर बूथकैप्चरिंग जैसी गलत प्रणाली सिखाई व केवल अपनी स्वार्थ सिद्धि पूरी की । इनकी गलत सोच से युवावर्ग मे आपराधिक प्रवृति का जन्म हुवा और ऐसी सोच रखने वाले नेताओं ने अनेकों पढे लिखे नवयुवकों का भविष्य खराब करने का काम किया । उन्ही नवयुवकों के परिवारों व समाज के प्रतिष्ठित परिवारों ने उनकी स्वार्थ की राजनीति को समझते हुए,उनसे किनारा कर लिया । ऐसी सोच रखने वाले राजनेताओं की झूठ व स्वार्थभावना से आमजन का मन भी राजनीति व राजनेताओं से हटने लगा । घट रहे रोजगार के कारण बढ रही बेरोजगारी से भी युवावर्ग मे हताशा आई ।ऐसे में ,युवाओं को भी ऐसे नेतृत्व की तलाश है,जो उनको सही दिशा दे सके ।बृजेन्द्र सिंह उनकी सोच पर खरा उतरेंगे ,ऐसा उनकी नुक्कङ सभाओं में आए युवाओं से सुना जा सकता है । Post navigation सांसद बृजेंद्र सिंह का गांव कंवारी में जोरदार स्वागत ई टेंडरिंग: एक नयी सिरदर्दी