गुरुग्राम, 14 जनवरी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज गुरुग्राम के कादीपुर स्थित रोटरी ब्लड केंद्र में रोटरी चैरिटेबल पैथ लैब का उद्धघाटन किया। राव ने पैथ लैब का विधिवत शुभारंभ करने उपरान्त वहां उपस्थित क्लब के पदाधिकारियों वअन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए रोटरी क्लब का कार्य सराहनीय है, जिसके लिए रोटरी क्लब के पदाधिकारी व सदस्य बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा ब्लड बैंक के माध्यम से किया जा रहा सेवा कार्य निश्चित रूप से उत्कृष्ट सेवा का श्रेष्ट उदाहरण है। राव ने कहा कि आज गुरुग्राम भले ही एक हेल्थ हब बन चुका है जहां विभिन्न देशों से लोग अपना इलाज कराने के लिए गुरुग्राम का रुख कर रहे है लेकिन स्थानीय लोगों को इन सुविधाओं का क्या लाभ मिला यह सोच का विषय है। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री को क्लब द्वारा समाजहित में किए गए कार्यो से अवगत कराया व उनसे कहा कि भविष्य में क्लब के विस्तार के लिए नए भवन की आवश्यकता है। वहीं क्लब की बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए क्लब को करीब 50 किलोवाट के सोलर पैनल भी लगवाने है। जिसका करीब 30 लाख रुपए अनुमानित खर्च है। केंद्रीय मंत्री ने क्लब के सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्लब के विस्तार के लिए वे सरकार से स्वयं इसकी पैरवी करेंगे। वहीं क्लब में सोलर पैनल लगाने के लिए उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि जनहित के लिए कार्यरत गुरुग्राम रोटरी क्लब का यह कार्य निगम से करवाया जाए। यदि किन्ही कारणों से यह कार्य निगम से नही हो पाया तो वे इस कार्य को अपने एमपी लेड फण्ड से करवाना सुनिश्चित करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान क्लब में दी जा रही सुविधाओं जैसे डायलिसिस केंद्र, थेलेसीमिया केंद्र, ब्लड डोनेशन केंद्र सहित क्लब में ब्लड सैंपल्स व प्लाज्मा सैंपल्स को संरक्षित करने के लिए बनाई गई लैब का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब के प्रेजिडेंट मुकेश शर्मा, असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन रविन्द्र जैन, रोटरी क्लब गुरुग्राम के वाईस प्रेसिडेंट मुनीश खुल्लर, जनरल सेक्रेटरी के.एस यादव, सहित क्लब के अन्य पदाधिकारी व आमजन उपस्थित थे। Post navigation देश की आर्थिक उन्नति में गुरुग्राम का महत्वपूर्ण योगदान, चार्टर्ड अकाउंटेंटस उसकी अहम कड़ी : राव इंद्रजीत केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन पहुुंचाएं: सुधीर सिंगला