कुरुक्षेत्र में यात्रा के दौरान अधिवक्ताओं से भी मिले राहुल गाँधी

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कुरुक्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी कुछ पल के लिए अधिवक्ताओं के पास रुके जो उनके स्वागत के लिए अपने निर्धारित स्थान पर खडे थे। कांग्रेस लीगल सैल की तरफ से पूर्व बार अध्यक्ष गुरतेज सेखों, कांग्रेस नेता एडवोकेट लक्ष्मी कान्त शर्मा तथा एडवोकेट कृष्ण गुप्ता ने श्रीमद भगवतगीता की प्रति राहुल गाँधी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। अधिवक्ताओं ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर लीगल सैल के अध्यक्ष विकास सांगवान, पूर्व जज दीनानाथ अरोड़ा, परवास चौधरी, गुरचरण रतगल, बार के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह, बार के पूर्व अध्यक्ष मनोज वशिष्ठ, शाहाबाद बार के सचिव अमित अटवान, त्रिलोचन सिंह, अमन चीमा, स्लो शमशेर मलिक, अशोक भारद्वाज, अनिमेष भारद्वाज, हितेश वालिया, बलजीत सिंह, सहदेव जठलाना, विजेंद्र बांगड़, अंकित गुप्ता, वीरेंद्र बबला, राहुल पुनिअ, करणवीर सिंह, राजन चावला, एम एस ब्वेजा, आनंद गर्ग, वैभव शर्मा, अशोक बरना, रघुवीर संधू, दलबीर मथाना, विक्रांत कुंडू, गजे सिंह, हरपाल सिंह, सुरजीत पलवल, मनफुल सिंह, गुरदेव चठा, सुरेश हथिरा, सतपाल शर्मा, दीपक शर्मा, शिवम शर्मा, देवेंदर मान, अरविन्द शर्मा, वीरेंदर सिंह, योगेंद्र सहारन, शुभम पँवार, नरेंद्र जब्बल, पृथि सिंह, रोशन लाल, नरेंद्र रोहिला, विवेक गर्ग, धर्म सिंह पांचाल, आशीष दलाल, अनिल मेहला, जितेंद्र सिंह, ऋषिपाल, सूबेचंद कटारिया, सुभाष तंवर, वी पी धमीजा उपस्थित रहे।

Previous post

विधायक नीरज शर्मा ने खेड़ी गुजरान कॉलेज में बीसीए एवं बीबीए की कक्षाएं शुरू करने के लिए अनुरोध पत्र दिया

Next post

हरियाणा की प्रगति में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण योगदानः प्रो. सोमनाथ

You May Have Missed

error: Content is protected !!