कुवि के स्थापना दिवस पर हवन कार्यक्रम आयोजित वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 11 जनवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर बुधवार को युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत् हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बतौर मुख्यातिथि हवन यज्ञ में आहुति डाली तथा सभी शिक्षकों, नान टीचिंग स्टाफ व विद्यार्थियों को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 66 वें स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि मैं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास की कामना करता हूं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने देश विदेश में अपनी महिमा को बढ़ाया है। हरियाणा की प्रगति में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का बहुत योगदान है। पिछले 65 सालों की यात्रा में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विकास में जिन महानुभावों, शिक्षकों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का अतुलनीय योगदान रहा है मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिनके कारण कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय राष्ट्रीय स्तर की सभी मानक एजेंसियों की उत्कृष्टता के पैमाने पर खरा उतरा है जिसके कारण उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुवि की ख्याति बढ़ी है और विश्वविद्यालय उन्नति के पथ पर अग्रसर है। मैं आशा करता हूं कि आने वाले दिनों में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और विकसित हो और सफलता की उचाईयों को छूए। स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर प्रो. मंजूला चौधरी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनिल वशिष्ठ, डीन ऑफ कॉलेजिज प्रो. अनिल वोहरा, प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. शुचिस्मिता, प्रो. रामविरंजन, प्रो. नीलम ढांडा, प्रो. अनिल मित्तल, प्रो. अनीता दुआ, प्रो. कृष्णा रंगा, डॉ. डीएस राणा, प्रो. नरेन्द्र नाथ, प्रो. नीरा राघव, प्रो. अशोक चौहान, डॉ. संजीव अरोड़ा, डॉ. महासिंह पूनिया, प्रो. संजीव अग्रवाल, प्रो. संजीव अरोड़ा, प्रो. इंद्रा रानी, कुटा प्रधान डॉ. आनंद, प्रो. संजीव गुप्ता, प्रो. अनिल गुप्ता, डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. रोहताश, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विवेक चावला, डॉ. प्रीतम सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह व डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, राजेश सोबती, प्राचार्य डॉ. मीत मोहन सिंह, कुंटिया प्रधान राम कुमार गुर्जर सहित शिक्षकों व कर्मचारियों ने आहुति डाली। अंत में प्रसाद वितरण किया गया। Post navigation कुरुक्षेत्र में यात्रा के दौरान अधिवक्ताओं से भी मिले राहुल गाँधी कुरुक्षेत्र में हथियार के बल पर लूट व हत्या के आरोपियों को अदालत में किया गया पेश