पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम ने कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 4 में लोहड़ी का पर्व मनाया सहर्ष लोहड़ी पंजाबी संस्कृति का अहम हिस्सा : बोधराज सीकरी गुरुग्राम। बीते रविवार 8-1-2023को कम्युनिटी सेंटर, सेक्टर 4, गुरुग्राम में प्रधान बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महासंगठन, गुरुग्राम ने भव्य लोहड़ी उत्सव मनाया। इस उत्सव में लगभग 1000 से अधिक लोगों ने शामिल हो कर इस आयोजन को भव्य और विशाल बना दिया। प्रधान बोधराज सीकरी ने कँहा कि हाल ही में संगठन ने अपने एक वर्ष पूरे किए हैं। उन्होंने एक साल के जन सेवा के लगभग 70 प्रोजेक्ट्स पर हर्ष जताते हुए सभी को लोहड़ी की बधाई दी। उन्होंने कँहा कि लोहड़ी पंजाबी संस्कृति का विशेष पर्व है। यह पर्व धार्मिक व सामाजिक रूप से विशेष महत्व रखता है। इस दौरान उन्होंने किसान भाइयों की अच्छी फसलों और सबकी खुशहाली की कामना की। आयोजन में मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन, मशहूर गायक सुशील खरबंदा एंड पार्टी (दिल्ली) ने रंगा-रंग प्रस्तुति से इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। मंच पर प्रधान बोधराज सीकरी और संगठन के अन्य लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रधान बोधराज सीकरी ने मंच से सभी विशेष अतिथियों, पंजाबी समुदाय के पदाधिकारियों, सदस्यों और अन्य लोगों का आभार प्रकट किया। साथ ही संगठन की ओर से 100 गरीब लोगों का इंश्योरेंस करने की घोषणा की गई। जिसमें व्यक्ति के मृत होने या विकलांग होने पर इलाज का खर्चा भी उसी बीमा में कवर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लायंस ब्लड बैंक के चेयरमैन सन्दीप कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने घोषणा करी कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान बोधराज सीकरी को वे सलाहकार के रूप में मनोनीत करते हैं। उन्होंने पंजाबी बिरादरी महासंगठन को एसोसिएट पार्टनर का आफर दिया। जिसको बिरादरी ने उसी समय स्वीकार कर लिया और इस पार्टनरशिप के तहत पंजाबी बिरादरी के सदस्यों को रक्त की जरूरत पड़ने पर सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसी प्रकार पंजाबी बिरादरी महा संगठन के युवा भी समय-समय पर रक्त शिविर लगाएंगे। म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन गुरुग्राम ने पंजाबी बिरादरी को जगह के लिए एन0ओ0सी दे दिया है जहां पर एक चैरिटेबल डिस्पेंसरी और वेलनेस सेंटर स्थापित किया जाएगा। बता दें कि पंजाबी बिरादरी संगठन अपना सदस्यता अभियान भी चला रहा है। इस मुहिम का हिस्सा बनकर पंजाबी समुदाय के लोग संगठन द्वारा समय-समय पर लगाए जाने वाले स्वास्थ्य जांच शिविरों और विशेष आयोजनों आदि की जानकारी प्राप्त कर सेवाओं का लाभार्थी बन सकता है। बोधराज सीकरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि संगठन के अब तक 7 हजार सदस्य बन चुके हैं और सदस्यता अभियान अभी आगे जारी रहेगा। इस दौरान महिला प्रकोष्ठ और युवा प्रकोष्ठ की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के उपरांत विधिवत गायत्री मंत्र के द्वारा लोहड़ी का आयोजन भी सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रधान बोधराज सीकरी, धर्म बीर गाबा, गार्गी कक्कड़, अनुराग बख्शी, गिरिराज ढींगरा, मोहित ग्रोवर, सीमा पाहुजा, कपिल दुआ, पी0 के0 दत्ता, ओम प्रकाश कथूरिया, सुरिंदर खुल्लर,राम किशन गांधी, बुद्धिराजा,अशोक आहूजा, मुकेश नांगिया, दिनेश नागपाल. सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, नरिंदर यादव, सुनील कथूरिया, प्रमोद सलूजा, प्रमोद चावला, राजेश सूटा, कंवर भान वधवा, सी0बी0 मनचंदा, बिशन दास चुटानी, इंदर अरोड़ा, संदीप कुमार, राजेश अरोड़ा, सुभाष अरोड़ा, सतपाल नासा, डॉ पी0आर 0आर्यन, डॉ त्रिलोक आहूजा, डॉ अशोक दिवाकर, धर्म सागर, यदुवंश चुघ, डी 0एन0क्वात्रा, एम 0के0 कुमार, लक्ष्मण पाहुजा, एन0 के0 आहूजा, अशोक आर्य, रमेश चुटानी, अनिल मखीजा, राम लाल ग्रोवर, जी0 एन 0गोसाई, राज कुमार कथूरिया, नरिंदर कथूरिया, किशोरी लाल डुडेजा , राजेश आर्या, हेमंत मोंगिया, अलका शर्मा, पूनम भटनागर, अनिल कुमार, रमेश कुमार, पारुल कुमार, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा,नरेश चावला, रवि मिनोचा, अमित खट्टर, रमेश कालरा, अर्जुन कालरा, अशोक सीकरी, उमेश ग्रोवर, ज्योत्सना बजाज, शशि बजाज, वीना अरोड़ा, ज्योति वर्मा, रुचि बजाज, सुरेश सीकरी, सुशीला सीकरी व अन्य लोग उपस्थित रहे। Post navigation अनिल श्रीवास्तव का लघुकथा संग्रह ‘मोह के धागे’ लोकार्पित कार्टरपुरी में निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर का आयोजन