सिलानी केशव, सिलानी जालिम, कुकडौला, सुरेहती गांव में आयोजित अभिनंदन समारोहों में पंहुचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ नववर्ष पर जिले को 371 करोड़ रूपये विकास परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विभागीय मंत्रियों का किया धन्यवाद जिले की सभी शहरी निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं में कमल खिलाने पर जिला वासियों का जताया आभार झज्जर :- सोनू धनखड़ जिलावासियों ने पहले बेरी, बहादुरगढ़ व झज्जर शहरी निकायों और अब जिला परिषद सहित सभी सातों ब्लॉक समितियों में कमल खिलाकर लोकतंत्र का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया है। झज्जर में अब कमल की कमल खिला हुआ है। वर्ष 2024 के विधान सभा चुनावों में जिले की समझदार जनता चारों विधान सभा क्षेत्रों में कमल खिलाने का काम करेगी। जनता समझ चुकी है भाजपा की विकास करवा सकती है। देश व प्रदेश को आगे बढ़ा सकती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को सिलानी केशव, सिलानी जालिम, कुकडौला, सुरेहती गांव में आयोजित अभिनंदन समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि शिक्षित पंचायत कानून आने से युवा शक्ति को आगे आने का अवसर मिला है। अगर युवा शक्ति अपनी उर्जा को सकारात्मक कार्यो में लगाएं तो देश व समाज को बदलने की ताकत रखती है। सिलानी जालिम व केशव में युवा शक्ति द्वारा आयोजित अभिनंदन उमड़ी ग्रामीणों से भीड़ से गदगद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में निर्वाचित होकर आए युवा यह ठान लें कि अपने-अपने गांव की तस्वीर बदलनी है। सरकार की ओर से हर संभव मदद करवाई जाएगी। धनखड़ ने कहा कि नववर्ष पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर जिला को सबसे ज्यादा 371 करोड़ रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो की सौगात दी है। इन 23 परियोजनाओं से जिले की मूलभूत सुविधाओं और सिंचाई व्यवस्था में सुधार होगा । प्रदेश अध्यक्ष ने ग्रामीणोंं से कहा कि गांव के कार्य करवाने के लिए मिल बैठकर भाई चारे की भावना के साथ निर्णय लें कि कौन सा कार्य पहले करवाना है। धन की कम नहींं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुलाना रैली मेंं जिले को 200 करोड़ देने पर कांग्रेस के विधायक परेशान हो गए थे। अखबारों में ब्यान देकर 200 करोड़ रूपये की ग्रांट का विरोध किया था। जबकि यह ग्रांट गांवोंं के विकास केे लिए आई है। अब 371 करोड़ और आ गए हैें। अब ये और ज्यादा परेशान होंगे। अभिनंदन समारोहों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ का ढ़ोल नगाड़ों, मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ स्वागत किया। इस दौरान रोहतक लोकसभा क्षेत्र के संयोजक आनंद सागर, जिप चैयरमेन कप्प्तान बिरधाना,खंड समिति चेयरमैन व वाइस चेयरमैन, विजेंद्र काला मांडोठी, दीपक कड़ोदा, संदीप हसनपुर, अमित डावला वीरेंद्र विजय रईया सहित गांवों से सरपंच , पंच, पार्टी कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे। Post navigation वैद्य मोहोबत सिंह के 86 वें जन्मदिवस पर ढ़ाकला में निशुल्क कानों व आंखों की हुई जांच भावना और नेहा ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव : धनखड़