— प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने वायु सेना की फ्लाइंग आफिसर भावना गुलिया को सम्मानित कर दी शुभकामनाएं
— बादली की बेटी नेहा कुमारी को मिलेगा राष्ट्रीय युवा पुरस्कार

बादली :- सोनू धनखड़

भावना गुलिया और नेहा कुमारी जैसी बेटियां जिस क्षेत्र में हों उस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। भावना गुलिया ने अपनी मेहनत के दम पर वायुसेना में फ्लाइंग अफसर बनकर अपना, अपने माता-पिता, गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया है। ऐसे होनहार बेटियों को सम्मानित करते हुए गौरव की अनुभूति होती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने आज बादली में फ्लाइंग ऑफिसर भावना गुलिया को सम्मानित करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने कहा कि हमारे बादली गांव की दूसरी बेटी नेहा कुमारी ने छात्र जीवन से ही समाज सेवा में अपनी पहचान स्थापित की है, जिसकी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर हुृई है। ऐसी होनहार नेहा बेटी को भी बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। नेहा कुमारी को इस वर्ष राष्ट्रीय युवा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। राष्ट्रीय उत्सव में उनको यह पुरस्कार दिया जाएगा। गौरतलब है कि नेहा कुमारी राष्ट्रीय उत्सव में भागीदारी के लिए कर्नाटक गई हुई हैं।

धनखड़ ने कहा कि यह बहुत बड़ी खुशी की बात है कि सेना में हमारी बेटियों की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है। हमारी बेटियां भी बेटों से कम नहीं है। यह बात समाज भी मानने लगा है। खेलों में मेडल लाने की बात हो या फिर महिलाओं से जुड़ी अन्य तियोगिता,। हमारी बेटियां हमेशा जीत का सेहरा बा ंधकर लौटती हैं। पीएम मोदी जी ने पानीपत की भूमि से हरियाणा में बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने का आह्वान किया था। जिसकी बदौलत लिंगानुपात में सुधार हुआ है और समाज में बेटियों का मान-सम्मान बढ़ा है । धनखड़ ने भावना गुलिया की माता जी सुनीता गुलिया और पिता अशोक कुमार को भी बेटी की सफलता पर बधाई दी। धनखड़ ने कहा कि ऐसी होनहार बेटियों को सम्मानित करने पर दूसरी बेटियों को भी जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।

error: Content is protected !!