हिसार, 5 दिसंबर।   राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी पथ विक्रेताओं  का फेस 3 के सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।

पहले दिन प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत शहरी नगर निकाय मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की। 

शिविर को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि गरीब लोगों के उत्थान के लिए यह एक बहुत ही शानदार योजना है। इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को न केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है बल्कि उनकी हर प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति नगर निगम कार्यालय से संपर्क करें। उन्होंने बताया कि हर पात्र व्यक्ति को इस योजना का पूरा लाभ दिलवाया जाएगा। रेहड़ी फड़ी लगाकर जीवन यापन करने वाले लोगों का स्वरोजगार स्थापित करवा कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत पचास हजार तक की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। 

    इस योजना के तहत रेहड़ी फड़ी लगाने वाले लोगों को शहरी पथ विक्रेता का नाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह योजना उन सभी लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी जो रेहड़ी फड़ी लगाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। 

सीएलसी के प्रबंधक डॉक्टर संदीप गोयल, प्रवीण बंसल ने कहा कि इस योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार से 50 हजार रुपए की राशि तक का ऋण नाममात्र ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। स्वरोजगार स्थापित करवाने के लिए पहली बार में पात्र व्यक्ति को ₹10000 की राशि दी जाती है। अगर व्यक्ति प्राप्त किए ऋण का भुगतान निर्धारित समयावधि में कर देता है तो उसे दूसरी बार में 20 हजार की राशि का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है इसी प्रकार से इसके बाद 50 हजार रुपए की राशि का ऋण दिया जाता। उन्होंने कहा कि अगर शहरी पथ विक्रेता ऋण राशि की अदायगी डिजिटल रूप में करता है तो उसे 12 सो रुपए की राशि की छूट भी प्रदान की जाती है।

     सीपीओ व नोडल अधिकारी प्रवीण परुथी व जगदीश चंद्र ने बताया कि शहरी पथ विक्रेताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए रेहड़ी फड़ी लगाने को लेकर हर शहर में स्थल निर्धारित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर समाप्त होने के बाद प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय कुमार ने बैंक व बीमे से संबंधित जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी।

शिविर को भाजपा जिला महामंत्री एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया व प्रवीण पोपली ने भी सम्बोधित किया।

प्रशिक्षण शिविर मे लोकगायक नवीन कौशिक द्वारा रचित व गाया गया  स्वच्छता अभियान का गीत लॉन्च किया गया।

सीएम विंडो के एमिनियेंट पर्सन प्रवीण जैन, रामचंद्र गुप्ता, विकास जैन, लोकेश असीजा, नरेश सिंगला, दीनदयाल गौरखपुरिया, महाबीर जांगडा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण शिविर मे चीफ इन्जीनियर रामजीलाल, एपीओ जितेन्द्र, एसएमआईडी सरोज व टीसीओ रजनी व विनय ने पथ विक्रेताओ को प्रशिक्षण दिया।

error: Content is protected !!