बन्द घरों के दरवाजें तोङकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार

पानीपत पुलिस लाईन सहित सोनीपत, पानीपत, दिल्ली, झज्जर व गुरुग्राम में रहे सक्रिय

आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 कार, औजार (पेचकस, प्लास, कटर, हथोङा, रॉङ), चोरी किया गया 40 तोला सोना (गोल्ड), 500 ग्राम चांदी 4 लाख 45 हजार रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद।

गुरुग्रामः 05 जवनरी 2023 – निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने विश्वस्नीय सुत्रों के माध्यम से प्राप्त सुचना पर कार्यवाही करते हुए दिनांक 31.12.2022 को जे.जे. कॉलोनी बवाना, दिल्ली से 03 आरोपियों राजेश, प्रकाश सोनी, नजमुला को तथा आगामी कार्यवाही करते हुए दिनांक 04.01.2023 को इनके चौथे साथी प्रयांशु उर्फ अंश को जहांगीरगंज, उत्तर-प्रदेश से से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

आरोपियों द्वारा दिनांक 21/22.12.2022 की रात को MEGHDOOT APPARTMENT में घुसकर ज्वेलरी व नगदी चोरी करने के सम्बन्ध अंकित अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व आरोपियों को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया, माननीय अदालत के आदेशानुसार आरोपी नजमुला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया तथा बाकी तीनों आरोपियों ¬(राजेश, प्रकाश सोनी व प्रयांशु) को पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया।

पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में पुलिस लाईन, पानीपत सहित जिला पानीपत, सोनीपत, दिल्ली, झज्जर व गुरुग्राम में कुल 19 वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि ये दिन में बन्द मकानों की रैकी करते और उसके बाद एक कार में सवार होकर आते और मौका पाकर उस मकान में चोरी कर लेते।

आरोपियों द्वारा चोरी की वारदातों में प्रयोग की गई 01 काल (स्वीफ्ट डिजायर), औजार (पेचकस, प्लास, कटर, हथौङा व रॉङ इत्यादि) चोरी किया गया 40 तोला सोना (गोल्ड), 500 ग्राम चांदी व 04 लाख 45 हजार रुपयों की नगदी आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। आरोपियों को आज दिनांक 05.01.2023 को पुनः माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा।

You May Have Missed

error: Content is protected !!