वाहन चोरी की सैंकङो वारदातों को अन्जाम देने वाले 04 अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश गिरफ्तार।

वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग 01 कार (स्वीफ्ट), 04 मास्टर-की, 18 गाङियों की चाबियां, 01 इलैक्ट्रोनिक डिवाईस व चोरी की गई 01 गाङी (स्कॉर्पियो) आरोपियों के कब्जा से बरामद।

गुरुग्रामः 05 जनवरी 2022 – दिनांक 28.12.2022 को पुलिस थाना सैक्टर-56 गुरुग्राम में सुशान्त लोक, गुरुग्राम में रहने वाले मुकेश कुमार ने एक लिखित शिकायत दी कि दिनांक 27.12.2022 को समय रात 09.30 PM बजे इसने अपनी गाङी स्कॉर्पियों को सुशान्त लोक में अपने किराए के मकान के सामने खङा किया था। अगले दिन दिनांक 28.12.2022 को सुबह 05.30AM पर देखा तो इसकी गाङी वहां पर खङी नही मिली, जिसे कोई अज्ञात चोरी करके ले गया। इस सम्बन्ध में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियोग में गाङी चोरी करने वाले 04 आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान अभिजीत, विपिन, राहुल व सलीम हसन के रुप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.12.2022 आरोपी अभिजीत, विपिन व राहुल को सैक्टर-43, गुरुग्राम से गिरफ्तार करके दिनांक 31.12.2022 को माननीय अदालत से 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया तथा आरोपी सलीम हसन उपरोक्त को दिनांक 01.01.2023 को जयपुर से गिरफ्तार किया गया व सभी आरोपियों को दिनांक 02.02.2022 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया गया और आरोपी अभिजीत व आरोपी सलीम हसन को 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया व आरोपी विपिन व राहुल को न्यायिक हिरासत भेजा गया।

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी अभिजीत, विपिन व राहुल ने सैक्टर-43, गुरुग्राम में लीज पर एक होटल ले रखा है और ये तीनों होटल पर ही रहते है। आरोपी अभिजीत के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में वाहन चोरी करने के 40 अभियोग, आरोपी विपिन के खिलाफ लगभग 35 अभियोग, आरोपी राहुल के खिलाफ 02 तथा आरोपी सलीम हसन के खिलाफ 03 अभियोग सहित चारों आरोपियों के खिलाफ सैकङों अभियोग अभियोग अंकित है।

आरोपियों द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 कार (स्वीफ्ट), 04 मास्टर-की, 18 गाङियों की चाबियां, 01 इलैक्ट्रोनिक डिवाईस व चोरी की गई 01 गाङी (स्कॉर्पियो) आरोपियों के कब्जा से बरामद की गई है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

Previous post

बन्द घरों के दरवाजें तोङकर चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Next post

निजी टेलीकोम व गैस कम्पनीयों द्वारा डाले जा रहे भूमिगत इन्फ्रास्ट्रक्चर का शुल्क नागरिक संसाधनो पर खर्च होना चाहिए

You May Have Missed

error: Content is protected !!