आम के बाग में मिला बम, थोड़ी दूर पर हैलीपैड भी आर्मी पहुंची, कल करेगी डिफ्यूज भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक चंडीगढ़। चंडीगढ़ के सैक्टर 2 स्थित राजेंद्रा पार्क आम के बाग में सोमवार दोपहर में जिंदा बम मिलने से हडक़ंप मच गया। यह वीवीआइपी इलाका कहा जाता है। इसके समीप ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का सरकारी आवास भी है। यही नहीं जिसकी कुछ दूरी पर हैलीपैड है, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान का हैलिकॉप्टर उतरता है। बम की सूचना मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम बम और डॉग स्कवायड को लेकर मौके पर पहुंची। उस बम को चारों तरफ से कवर करने के बाद आर्मी बुलाई गई। आर्मी की टीम इस बम को कल डिफ्यूज करेगी। वहीं घटनास्थल पर पंजाब और हरियाणा पुलिस के सीनियर ऑफिसर भी पहुंच चुके हैं। Post navigation हर हित स्टोर व वीटा बूथ योजना लाभदायक- डा. बनवारी लाल हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने धोखाधड़ी और रिश्वत मामले में एचसीएस अधिकारी को किया गिरफ्तार