गुरुग्रामः 02 जनवरी 2023 – दिनांक 31.12.2022 को समय करीब 02:45 PM बजे जलविहार कॉलोनी सैक्टर-46, गुरुग्राम में एक बर्तनों की दुकान बैठे व्यक्तियों पर 3/4 मोटरसाईकिल व स्कूटी पर सवार 7/8 नौजवान लङकें मुंह पर कपङा बान्धकर आए और अपने हाथों में लिए हुए डण्डों से व लात-घुसों से मारपीट करते हुए जानलेवा हमला किया था। इस वारदात को अन्जाम देने के कारण दिनांक 01.01.2023 को सोनू (उम्र 28 वर्ष) नाम के लङके की सेफ हैन्ड्स हॉस्पिटल सैक्टर-46, गुरुग्राम में ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस सम्बन्ध में धारा 148, 149, 325, 506 भा.द.स. के तहत थाना सैक्टर-50, गुरुग्राम में अभियोग अंकित किया गया। इस अभियोग में आरोपियों द्वारा की गई मारपीट के कारण पीङित सोनू (मृतक) की मौत हो जाने पर अभियोग में धारा 302 भा.द.स. ईजाद (जोङी) की गई।

उप-निरीक्षक गुणपाल, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-40, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त वारदात को अन्जाम देने वाले 05 आरोपियों को आज दिनांक 02.01.2023 को कस्बा सोहना से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान गंगाराम उर्फ बुद्धु, मन्जीत, आशिष, यशु व कर्ण सैनी के रुप में हुई।

आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि मृतक का इनके साथ पुरानी रंजिश थी तथा इसी रंजिश के चलते इन्होनें उपरोक्त वारदात को अन्जाम दिया। आरोपियों से वारदात में संलिप्त इनके अन्य साथी आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। इस वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई स्कूटी/मोटरसाईकिल व डण्डे इत्यादि बरामद करने के व बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!