डॉ.कविता ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम की अध्यक्षता में रहेजा अटलांटिस RWA, रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ सैक्टर-40, गुरुग्राम में मिटिंग का किया गया आयोजन।

गुरुग्राम : 31 दिसंबर 2022 – डॉ.कविता ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम की अध्यक्षता में आज दिनाँक 31.12.2022 को सैक्टर-40 में रहेजा अटलांटिस RWA, रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ अपराधों की रोकथाम व उनके पदाधिकारियों के साथ अपराधों का मूल्यांकन करके उनके निवारण/रोकथाम, अपराधियों की पहचान, आसपास में पनपने वाले अपराध व आपराधिक तत्वों तथा शहर में यातायात संचालन, कानून व्यवस्था एवंम शान्ति बनाए रखने के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करके हुए निम्नलिखित विषयों पर चर्चा करते हुए उचित दिशा निर्देश दिए गए:-

डॉ.कविता ह0पु0से0 सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा मीटिंग में हाजिर सभी RWA, रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा शुरू की गई स्मार्ट ई-बीट, प्रणाली,मोटर साइकिल राइडर्स, के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस मीटिंग के दौरान RWA के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस का तह दिल से धन्यवाद किया, RWA के पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को एक ग्रुप बनाकर उस ग्रुप में नियमित रूप से जानकारी व सूचनाएं सांझा करने के भी दिशा-निर्देश दिए गए। हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे मे बताया गया ।

मीटिंग मे बताया एरिया के आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन पर संदेह होने पर तथा कोई भी चोरी होने की सूचना बिना किसी देरी के तुरंत पुलिस को अवश्य दे, ताकि वाहन को आरोपी सहित समय रहते ही काबू किया जा सके, इस बारे में सुनिश्चित करने बारे कहा गया।

👉🏻 मिटिंग में पुलिस व RWA के पदाधिकारियों को आमजन/लोगों के साथ तालमेल बनाकर आसपास के संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर नजर रखने के दिशा-निर्देश दिए गए।

👉🏻 डॉ.कविता ह0पु0से0, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम, व इस मीटिंग में प्रबंधक थाना सैक्टर-40 सतीश कुमार रहेजा अटलांटिस RWA, रेसिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।