सम्मेद शिखर को पवित्र स्थल से पर्यटन स्थल का दर्जा देना बेहद निंदनीय : सचिन जैन

जैन अनुयाइयों की आस्था से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार : सचिन जैन

हांसी ,31 – दिसम्बर 1 मनमोहन शर्मा 

बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा झारखंड में जैन धर्म के पवित्र स्थल को पर्यटन स्थल में विकसित करने का निर्णय लिया गया है और इसके बाद से ही जैन समाज के अनुयाइयों में बेहद रोष है और पूरे देश में इसे लेकर विरोध भी हो रहा है, दिल्ली में इस निर्णय को बदलवाने के लिए लोग अनशन पर भी बैठे हुए है

उक्त विषय पर हांसी तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य व आम आदमी पार्टी के नेता सचिन जैन ने कहा कि सरकार का यह कदम बेहद निंदनीय है और सरकार को इस कदम को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए, झारखंड की भाजपा सरकार को इस विषय पर केंद्र सरकार से चर्चा कर लोगो की भावनाओ का ख्याल रखना चाहिए, सम्मेद शिखर जैन समाज व देश के लिए गौरव करने वाला पवित्र तीर्थ स्थल है यहां पर जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया था और न केवल जैन धर्म अपितु अन्य धर्म के लोगों भी यहां आते है और असीम शांति का अनुभव करते है

जैन ने आगे कहा कि इस समय सम्मेद शिखर को तीर्थ स्थल से पर्यटन स्थल में तब्दील करने की मांग जैन समाज के साथ अन्य धर्म के लोग भी कर रहे है, मुस्लिम समुदाय के लोगो ने भी इस बारे में केंद्र व राज्य सरकार को इस निर्णय को वापिस लेने की मांग कर रहे है

उन्होंने आगे कहा की जैन समाज की आबादी देश में बेहद में कम है पर जब भी आर्थिक तौर पर देश को मजबूत करने की बात आती है इस समाज के लोगो का योगदान अव्वल दर्जे पर पाया गया है, चूंकि जैन समाज अहिंसा के मंत्र पर चलता है और उसी मंत्र पर चलते हुए आज पूरे देश में अहिंसा के पथ पर चलते हुए आंदोलन हो रहे है और जरूरत पड़ी तो और भी बड़े स्तर पर आंदोलन होंगे, हम हमारे दल की और से भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखेंगे और इस निर्णय को बदलने की मांग करेंगे

अंत में उन्होंने कहा कि वह केंद्र व झारखंड की भाजपा सरकार से अपील करते है कि जैन समाज ने आजतक किसी भी सरकार से किसी अनुदान की मांग नही की है और इस समाज के लोगो ने हमेशा राष्ट्र हित में कार्य किए है अतः इस निर्णय को वापिस लिया जाए अन्यथा भविष्य में इस निर्णय के कारण समस्त जैन समाज भाजपा को वोट की चोट देगा

You May Have Missed

error: Content is protected !!