मल्टीमीडिया प्रदर्शनी स्थल पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया 

केंद्रीय सरकार की जनकल्याण नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए हांसी में लगाई गई प्रदर्शनी लोगों ने इसका अवलोकन किया 

हांसी ,27 दिसम्बर 1 मनमोहन शर्मा 

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के  केंद्रीय संचार ब्यूरो चंडीगढ़ व हिसार की ओर से मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है ।

  प्रदर्शनी का आज दूसरा दिन था  जिसका स्थान जय भारत मंडल हांसी है तथा इसमें भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा यह 26 दिसंबर से 29 दिसंबर 2022 तक चलेगी इसका उद्देश्य भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का हर व्यक्ति तक ला पहुंचे और वह इस प्रदर्शनी से लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाएं आज प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में सतीश कुमार प्रधानाचार्य,  वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ व संत ज्ञानेश्वर सीनियर सेकेंडरी स्कूल  बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे  ।

उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से आमजन को लाभ होगा तथा हर व्यक्ति जो केंद्र सरकार की योजनाएं हैं उनका लाभ उठा सकेंगे। विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार ए पी आर ओ   तथा वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन भी उपस्थित थे। 

प्रदर्शनी के दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम कोमल कक्षा 10 द्वितीय कोमल कक्षा 11 और  तृतीय कुमकुम रहे प्रदर्शनी स्थल पर ही  पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम चैतन्य द्वितीय तान्या तृतीय किरण और सांत्वना पुरस्कार भारती को प्रदान किया गया तथा प्रदर्शनी स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इसमें देश भक्ति तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरियाणावी नृत्य व रागनी परमजीत एण्ड पार्टी ने सरकार की कल्याण कारी नीतियों की जानकारी दी ।

इस अवसर पर हिसार के प्रभारी दौलत राम सिंहाग व जीन्द के वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा व पूर्व नगर परिषद् के सचिव सतीश चूचरा  भी मौजूद थें ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!