दुकान का ताला तोड़ सरसों तेल चुराया, अटेली में भैंस भी चोरी अनाज मंडी नारनौल में किसान की फसल उठाई पुलिस रात के समय अपने वाहन का हूटर बजाकर चलती है भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। निजामपुर क्षेत्र के दनचौली बस अड्डे पर स्थित एक दुकान का रात को ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर नारनौल की अनाज मंडी से भी चोर एक किसान की सरसों चुरा ले गए। अटेली के पास गांव में भी भैंस चोरी हुई है। क्षेत्र में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। 2 दिन पूर्व भी गांव सीहमा में भैंस चोरों ने हवाई फायर किया था। पुलिस की लगातार गश्त का दावा चोरों के आगे हवा हवाई होता नजर आ रहा है। गत दिनों हुई जन परिवेदना समिति की बैठक में भी बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने महेंद्रगढ़ जिला में बढ़ रही चोरी की वारदातों पर नाराजगी व्यक्त कर एसपी को निर्देश दिए थे कि चोरी की घटनाओं पर काबू पाया जाए। इसके बावजूद अभी जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं। कहीं से पैसे चोरी हो रही है तो कहीं दुकानों से सामान चोर उड़ा रहे हैं। अटेली के पास गांव खोड में अज्ञात चोर सुबह भैंस चुरा ले गए। भैंस मालिक पीड़ित अनिल कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। दूसरी ओर निजामपुर के गांव दनचोली में एक दुकान से लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया। पुलिस में दी शिकायत में गांव दनचौली निवासी सुमेर सिंह ने बताया कि 28 दिसंबर की रात को वह अपनी दुकान का बाहर से ताला बंद करके गया था। जिस का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 क्विंटल सरसों, 175 लीटर सरसों का तेल, 5 क्विंटल आटा 5 क्विंटल पशु खल तथा कोल्ड ड्रिंक की पांच पेटी चुरा ली। नारनौल की अनाज मंडी से भी सरसों की 12 छोटी बोरी चोरी हो गई। इस बारे में महादेव राम उदमी राम फर्म के मालिक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि गांव घाटाशेर का किसान रोहतास उसकी फर्म पर 12 बोरी सरसों की लेकर आया था। रात को 9:15 के आसपास व दुकान बंद करके घर चला गया। बाद में पता चला कि रोहतास की 12 बोरी सरसों चोर चुरा ले गए। अभी 2 दिन पूर्व ही गांव सीहमा में भैंस चोरी करने आए लोगों ने हवाई फायर भी किया था। जिला पुलिस की ओर से बार-बार दावा किया जाता है कि वह जिले में मुस्तैदी से पुलिस गश्त करती है। पुलिस के दावे की रोज हो रही चोरियां खिल्ली उड़ा रही है। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्त लगाते समय अपने वाहन का हूटर बजाती है, इससे चोरों को पुलिस की लोकेशन का पता चल जाता है। क्षलगता है पुलिस का चोरों में कोई है नहीं। Post navigation अपनी सांस्कृतिक गतिविधियों के कारण वर्ष-भर चर्चित रहा नारनौल का मनुमुक्त ‘मानव’ मेमोरियल ट्रस्ट मंत्री ओमप्रकाश यादव की माता कृष्णा देवी के देहांत पर राव इंद्रजीत सहित कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि