भाजपा समर्थित जयदीप अध्यक्ष और जगदीश उपाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से हुए निर्वाचित

— निर्वाचित होते होते ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ से लिया आशीर्वाद

— ग्रामीण अंचल मेंं हो रहा है भाजपा का जनाधार मजबूत -बोले धनखड़

झज्जर :- सोनू धनखड़

जिले के झज्जर ब्लॉक समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने सर्वसम्मति से निर्वाचित होकर कमल खिलाया है। बुधवार को हुए चुनाव में भाजपा समर्थित जयदीप को अध्यक्ष और जगदीश धनखड़ को उपाध्यक्ष के पद पर चुना गया। इससे पहले जिला के अन्य खंडों में भी भाजपा ने जीत का परचम फहराया है। सर्वसम्मति से निर्वाचित होते ही अध्यक्ष व उपाध्यक्ष और खंड समिति झज्जर के सदस्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने निवास पर पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया।

— प्रदेशभर में ज्यादातर खंडों व जिला परिषदों में खिल रहा कमल: बोले धनखड़

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने जिले के खंडों मेंं कमल खिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी ब्लॉक अध्यक्षों व उपाध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को जनता की सेवा करने का असवर मिला है इसलिए सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जनभावनाओं के अनुरूप अपने-अपने ब्लॉक में सभी को साथ लेकर सर्वाङ्क्षगंण विकास के कार्य करें। झज्जर जिले में ज्यादातर ग्राम पंचायत भाजपा की नीति सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति को मानते हुए निर्वाचित होकर आए हैं। प्रदेशभर मेंं ज्यादातर ब्लॉक समितियों व जिला परिषदों के प्रधान व उपप्रधान पदों पर कमल खिल रहा है। यह दिखाता है मोदी-मनोहर सरकार जनभावनाओं के अनुरूप अच्छा कार्य कर रही हैं। भाजपा का ग्राफ ग्रामीण क्षेत्र में लगातार मजबूत हुआ है। धनखड़ ने कहा कि देश- प्रदेश में जिस तरह गरीब कल्याण के कार्य और विकास परियोजनाएं चल रही हैं , निश्चित रूप से जनता भाजपा को लगातार तीसरी बार देश-प्रदेश की सेवा का मौका देगी।

— शिक्षित पंचायत कानून से बदली पंचायती राज संस्थाओं की तस्वीर

धनखड़ ने कहा कि नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतें, ब्लॉक समितियों और जिला परिषदों में ज्यादातर शिक्षित युवा-युवतियां निर्वाचित होकर आए हैं। शिक्षित पंचायत कानून बनाने के हमारे प्रयास को प्रदेश की जनता ने सहर्ष स्वीकार किया है। शिक्षित पंचायतें अपने-अपने गांव के लिए बेहतर तरीके विकास कार्य करवाएंगी। झज्जर ब्लॉक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयदीप और उपाध्यक्ष जगदीश धनखड़ ने कहा कि खंड झज्जर के विकास के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ जी की सोच के अनुरूप विकास कार्य करवाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान,टीनू मास्टर, नसीब सुहाग, संदीप हसनपुर सहित खंड झज्जर के ब्लॉक समिति सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!