— गांव जहांगीरपुर से पाहसौर गांव तक बनेगी नई सड़क
— विभाग ने जारी किया टेंडर , दोनों विकास कार्यों पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की आएगी लागत
— बादली व जहांगीरपुर में खुशी का माहौल, ग्रामीणों ने औमप्रकाश धनखड़ को बताया कर्मयोगी नेता

बादली :- सोनू धनखड़

झज्जर से ढांसा बॉर्डर तक वाया बादली फोरलेन सड़क मार्ग के सुधारीकरण का लोक निर्माण विभाग ने टेंडर जारी कर दिया है। साढ़े 18 किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग पर लगभग 23 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। क्षेत्र के लोग काफी दिन से इस सड़क मार्ग के सुधारीकरण की मांग कर रहे थे। पिछले माह कुलाना में महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा अनावरण समारोह रैली में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष इस सड़क मार्ग की खस्ता हालत का उल्लेख करते हुए तत्काल इस सड़क मार्ग के सुधारीकरण मांग रखी थी। प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की मांग पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने झज्जर- ढांसा बॉर्डर वाया बादली सड़क मार्ग सुधारीकरण और जहांगीरपुर से पाहसौर तक नई सड़क बनाने की मांग को पूरा किया और इसके अलावा जिला की अन्य सड़कों के सुधारीकरण के लिए 100 करोड़
रुपये की धनराशि मंजूर की थी।

बादली में ग्रामीण बोले -धनखड़ कर्मयोगी नेता

बादली के सरपंच प्रतिनिधि अमित छनपाडिय़ा, आनंद उर्फ नीटू बादली सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने झज्जर -ढांसा बार्डर तक वाया बादली फोर लोन सड़क मार्ग के सुधारीकरण का टेंडर होने पर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ कर्मयोगी नेता हैं। उन्होंने बादली हलके

को नया स्वरूप देने का काम किया है। बादली से एडवोकेट अरविंद गुलिया, हवा सिंह बादली, मुंशी मास्टर, मुकेश प्रजापत, विक्रम गुलिया, रणबीर गुलिया, कृष्ण पूर्व मंडल अध्यक्ष, सुनील मास्टर, सत्तु मास्टर, कैप्टन धर्मेंद्र, हरबीर, श्री भगवान, रिंकू मनीष, दीपक, महावीर सैन, राजबीर, राजेश वर्मा, राजबीर, निकेश सैन, फतेह सिंह, नरेंद्र, धर्मेंद्र मास्टर, डॉ धर्मेंद्र सत्तु मास्टर सहित अनेक ग्रामीणों ने टेंडर जारी होने पर खुशी जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ को कर्मयोगी नेता बताया। ग्रामीणों ने कहा कि धनखड़ ने बादली हलके में रिकॉर्ड कार्य करवाए हैं।

धनखड़ ने जो कहा, वह पूरा किया- बोले जहांगीपुरवासी

जहांगीरपुर से पाहसौर तक नई सड़क निर्माण का टेंडर होने पर गांव के सतपाल कादियान, परवीर गुलिया, सुखदेव सरपंच, ब्लॉक समिति मेंबर अनिल गुलिया, मुकेश जहांगीरपुर, आशे कादियान, पूर्व सरपंच कुलदीप, अजय जहांगीरपुर, सचिन कादियान सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि औमप्रकाश धनखड़ जुबान के धनी नेता हैं , जो कहते हैं उसको पूरा करते हैं। इस सड़क मार्ग पर लगभग दो करोड़ 34 लाख रुपये की धनराशि खर्च होने का अनुमान है। सतपाल कादियान ने कहा कि कुलाना रैली में धनखड़ की मांग पर सीएम मनोहर लाल ने मंच पर ही 100 करोड़ रुपये जिला की सड़कों के सुधारीकरण के लिए और 100 करोड़ रुपये गांवों के विकास के लिए मंजूर कर दिए। जबकि बादली के विधायक कुलदीप वत्स और झज्जर से ने अखबारों में जिला को मिले 200 करोड़ रुपये की धनराशि का विरोध किया था।

error: Content is protected !!