–लाखों बलिदानियों को भूल केवल एक ही परिवार का गुणगान करती रही कांग्रेस
— महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद जी को किया नमन
— देश के पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह की जयंती पर किसानों को दी किसान दिवस की शुभकामनाएं

झज्जर :- सोनू धनखड़

कांग्रेस केवल एक ही परिवार का गुणगान करती रही है और आजादी के लिए लड़े लाखों बलिदानियों की शहादत का सम्मान नहीं करने का पाप कर रही है। कांग्रेस को बताना चाहिए कि चंद्र शेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, राव तुलाराम, पङ्क्षडत नेकीराम शर्मा जैसे लाखों ज्ञात-अज्ञात बलिदानियों ने भी देश को आजाद कराने के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया है, केवल एक गांधी परिवार ने नहीं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने क्षेत्र के गांव गिरावड़ के ग्राम पंचायत भवन मेंं आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। धनखड़ ने महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सुधारक स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान दिवस पर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने राजपथ को कर्तव्य पथ में बदला और अंग्रेज शासक की प्रतिमा हटाकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थापित की। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरे समर्पण भाव से आजादी के अमृत काल मेंं सभी बलिदानियों की गौरव गाथा को पब्लिक डोमेन मेंं लाने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस को केवल एक परिवार की चिंता है और भाजपा को पूरे राष्ट्र को सम्मान के साथ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने की चिंता है।

— चरण सिंह की जयंती पर दी किसान दिवस की शुभकामनाएं
धनखड़ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ चरण सिंह की जयंती पर सभी किसान भाईयों को किसान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मोदी सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है। मोदी सरकार ने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देना शुरू किया ,फसल लागत मूल्य का डेढ़ गुणा भाव देने की नीति बनाकर लागू की , किसानों को जोखिम फ्री बनाने के लिए फसल बीमा योजना और बीज से बाजार तक नीति बनाकर लागू की। हरियाणा में भाजपा नीत मनोहर लाल सरकार सबसे ज्यादा फसलें एमएसपी पर खरीद रही है। भावांतर भरपाई योजना बनाकर लागू की। धनखड़ ने कहा कि हमारी सरकारें किसान नेता चौ चरण सिंह के सपनों को सही मायनों मेंं साकार करने का काम कर रही हैं।

— शहीद हरिराम स्कूल में बच्चों से रूबरू हुए
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धनखड़ आज एक फिर प्रेरक शिक्षक की भूमिका नजर आए। क्षेत्र के गांव सुर्खपुर में स्थित शहीद हरिराम राजकीय स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में शिरकत की और बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों व अभिभावकों से मुलाकात करते हुए जीवन में सफल होने के टिप्स दिए। धनखड़ ने छात्रोंं से दुनिया में सफल हुई हस्तियों के बारे मेंं पूछा और उनकी सफलता की कहानी भी बताई। धनखड़ ने कई बच्चों से सवाल -जवाब भी किए।

इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार,आनंद सागर, नवीन बंटी, गिरावड़ के सरपंच सोनू, विजेंद्र काला मांडोठी, संदीप हसनपुर , पवन सिंह आस-पास की ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि व पार्षदों सहित अन्य गणमान्य जन कार्यक्रम में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!