मेवात में गूंजने लगी, हिन्दू युवा वाहिनी रेवाड़ी की गौ कसी रोकने की मुहीम

अब गौकसी नहीं होने देंगे के नारों से गुंजी भगवा यात्रा

रेवाड़ी, 25 दिसंबर (पवन कुमार) I आज गुरुगोविन्द सिंह के चार शहीद हुए शहजादे को शहीद बाल दिवस के रूप में मनाने तथा क्रिसमस के अवसर पर शांताकलाज के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी और गौरक्षा दल के सयुक्त तत्वावधान में रेवाड़ी में भगवा यात्रा निकाली, जो सेक्टर पांच स्थित हिन्दू युवा वाहिनी कार्यालय से शुरू होकर बैंड बाजे,नगाड़ो,हिंदूवादी गानों और नारों के साथ नाचते-गाते धारूहेड़ा चुंगी,आज़ाद चौक, झझर चौक, रेलवे चौक, नईवाली चौक,अग्रसैन चौक,बावल चौक, अम्बेडकर चौक, वाल्मीकि चौक, बी एमजी मॉल होते हुए लगभग तीन घंटे में सम्पन हुईं I

भगवा यात्रा से पूर्व विभिन्न तहसील,खंड गांव और ज़िलें में काम कर रहे गौ रक्षकों को उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया I जिस रेवाड़ी को हरियाणा को सबसे सुस्त क्षेत्र समझ जाता था आज निकाली गई भगवा यात्रा के दौरान शहरवासियों में हिंदुत्व जागता नज़र आया और भगवा यात्रा ने यह साबित कर दिया कि हिन्दू अब जाग चुका है I हिन्दू युवा वाहिनी और गौ रक्षा दल ने गायों को ना केवल रेवाड़ी में बचाने मिशन को चलाये हुए बल्कि मिनी पाकिस्तान के नाम से जाने जाने मेवात से भी गायों को छुड़ा कर लाये जहां पर पुलिस भी जाने में संकोच करती है I जिस मेवात का डर अहीरवाल में नज़र आता था अब उसी मेवात में अहीरवाल का डर नज़र आता है I

You May Have Missed

error: Content is protected !!