शीतकालीन सत्र में कांग्रेस भाजपा-जजपा सरकार को आमजनों से जुडे मुद्दों पर बेनकाब करेगी : विद्रोही

90 सदस्यीय विधानसभा में केवल कांग्रेस ही विपक्ष है और अन्य सभी विधायक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा सरकार की संघी कठपुतली है : विद्रोही
विधायक अभय सिंह चौटाला खुद को विपक्ष में होने का दमगज्जा मारते है, लेकिन राज्यसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्यक्ष समर्थन करके अभय सिंह चौटाला पहले ही बेनकाब हो चुके : विद्रोही

25 दिसम्बर 2022 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा कि सोमवार को शुरू होने वाले हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस भाजपा-जजपा सरकार को आमजनों से जुडे मुद्दों पर बेनकाब करेगी।

विद्रोही ने कहा कि 90 सदस्यीय विधानसभा में केवल कांग्रेस ही विपक्ष है और अन्य सभी विधायक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा सरकार की संघी कठपुतली है जिनकी डोर भाजपा-संघ के पास है। कहने को तो इनेलो का एकमात्र विधायक अभय सिंह चौटाला खुद को विपक्ष में होने का दमगज्जा मारते है, लेकिन पर्दे के पीछे वे संघी कठपुतली की तरह काम करते है। राज्यसभा चुनाव में भाजपा का प्रत्यक्ष समर्थन करके अभय सिंह चौटाला पहले ही बेनकाब हो चुके है और सारा प्रदेश जान चुका है कि वे भाजपा के ही अप्रत्यक्ष सहयोगी है जिनका शरीर तो विपक्ष में दिखता है लेकिन आत्मा संघीयों के पास गिरवी रखी है।

विद्रोही ने कहा कि इसी तरह महम के निर्दलीय विधायक को छोडकर अन्य निर्दलीय विधायक पहले ही भाजपा के सहयोगी बन चुके है। वहीं महम विधायक भी लम्बे-चौडे दमगज्जे तो मारते है, लेकिन वे भी हर वह काम करते है जिसका भाजपा को लाभ हो और कांग्रेस को नुकसान। 90 सदस्यीय विधानसभा में आज धरातल की वास्तविकता यह है कि कांग्रेस के 30 विधायक ही वास्तव में विपक्ष है। सोमवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में सभी 30 विधायक एकजुटता से आम हरियाणवी, किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, छात्र, युवाओं, महिलाओं व कमेरे वर्ग से जुड़े आमजन के हर मुद्दे को उठाकर भाजपा-जजपा सरकार को मजबूती व एकजुटता से बेनकाब करेंगे।

Previous post

एडवोकेट खोवाल ने राहुल गांधी के समक्ष उठाए प्रदेश के ज्वलंत मुद्दे

Next post

गुरुग्राम में 211 स्थानों पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस

You May Have Missed

error: Content is protected !!