खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी नरेश ने किया स्वागत दार्जलिंग में हुई नेशनल इंटरस्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता फतह सिंह उजालापटौदी। कूचविहार वेस्टबंगाल के स्टेडियम दार्जलिंग में प्रायोजित नेशनल इंटरस्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन साउथ एशियाई फेडरेशन ऑफ़ आल स्पोर्ट्स के द्वारा किया गया । जिसमें फर्रूखनगर निवासी कक्षा 9वीं के छात्र जतिन यादव पुत्र नीलम यादव ने स्कैटिंग में एक गोल्ड, एक रजत सहित दो मेडल जीत कर इलाके का नाम रोशन किया । मेडल विजेता जतिन यादव का फरूखनगर पहुंचने पर खंड विकास एंव पंचायत अधिकारी नरेश कुमार श्योराण सहित इलाके के गणमान्य लोगों ने फूलमालाओ से भव्य स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित आर्शिवाद दिया । इस मौके पर बीडीपीओ नरेश कुमार श्योराण ने कहा कि यह इलाके लिए गौरव का विषय है कि बच्चे शिक्षा के साथ खेलो में भी अहम किरदार निभा कर माता पिता व इलाके का नाम रोशन कर रहे। सरकार खिलाडियों के उज्जवल भविष्य के लिए नई खेल नीति बनाकर लाभ खिलाडियों का खेलो में भविष्य सुनिश्चित कर रही है । इस मौके पर सचिव सूरत सिहं, सरपंच पृथ्वी सिंह खैटावास, दीप चंद यादव खैटावास, सुबेदार जयवीर जांगु, पूर्व सचिव गजराज सिंह, इन्द्रजीत यादव, पृथ्वी सिंह मुशैदपुर, प्रहलाद यादव, मास्टर रतन लाल यादव, नन्दकिशोर यादव, अधिवक्ता मोनू यादव, हरीश सैनी, लक्ष्मण सिसोदिया, सोनू, जितेन्द्र यादव, पंकज शर्मा आदि मौजूद थे । Post navigation जिला परिषद चौधर……भाजपा ने नहीं खोले पत्ते किसे बनाएगी वॉइस चेयरमैन ! लाचार बीजेपी को न प्रमुख पद मिला न इनका उप प्रधान बना : सुनीता वर्मा