-वार्ड-10 के पूर्व पार्षद व पार्षद ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
-रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने भी इस विषय पर रेल मंत्री से मिलने की कही बात

गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम-रेवाड़ी रेल ट्रैक पर दौलताबाद फ्लाईओवर के पास लोगों की सुविधा के लिए अंडरपास बनवाने के लिए वे जल्द ही रेल मंत्री से मुलाकात करेंगे। यहां अडरपास नहीं होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। यह बात उन्होंने वार्ड-10 के पूर्व पार्षद मंगतराम बागड़ी एवं पार्षद शीतल बागड़ी द्वारा इस संबंध में मांग पत्र सौंपने के दौरान कही। इस दौरान रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल भी मौजूद रहे।

मांग पत्र सौंपते हुए मंगतराम बागड़ी ने बताया कि लक्ष्मण विहार दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के अभाव में लोग वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक पार करने का कोई साधन ना होने के कारण लोग जीवन पर दांव पर लगाकर ट्रैक पार करते रहे हैं। ऐसे में कई बार अप्रिय घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी अनहोनी को रोकने के लिए हम करीब डेढ़ दशक से आवाज उठाते आ रहे हैं। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में भी कई बार ज्ञापन सौंपे गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस मांग को गंभीरता से लिया गया। धनवापुर फाटक के पास अंडरपास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के निर्माण कार्य को भी स्वीकृति मिल चुकी है, लेकिन यहां काम शुरू नहीं हो पा रहा है। बागड़ी ने कहा कि विधायक सुधीर सिंगला के सहयोग से दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास के निर्माण के लिए 17 फरवरी 2022 को जीएमडीए ने डिमांड ड्राफ्ट के जरिए पैसा जमा भी करा दिया था, लेकिन अब तक अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

इस मांग पत्र को लेकर विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हर हाल में जल्द से जल्द अंडरपास का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस कार्य के लिए जल्द ही दिल्ली जाकर रेल मंत्री से मुलाकात करके स्थिति से अवगत काया जाएगा। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने कहा कि गुरुग्राम में रेलवे संबंधी समस्याओं, मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से गुरुग्राम के रेलवे स्टेशन को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए घोषणा और बजट तक तय कर दिया गया है। अंडरपास भी जल्द ही बनकर तैयार होगा।

error: Content is protected !!