– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गांव में 3.77 करोड़ रूपए की लागत से 8 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाईन डाली जाएगी गुरूग्राम, 24 दिसबर। बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद ने गांव खेडक़ी-माजरा में नई सीवर लाईन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 3.77 करोड़ रूपए की लागत से गांव में 8 किलोमीटर लंबी सीवर लाईन डाली जाएगी। इस मौके पर विधायक ने कहा कि गांव खेडक़ी-माजरा नगर निगम गुरूग्राम सीमा में नया शामिल हुआ था। गांव में बेहतर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सरकार तथा नगर निगम गुरूग्राम तेजी से कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में गांव में सीवरेज की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए 8 किलोमीटर लंबी सीवरेज लाईन डाली जाएंगी, जिन पर 3.77 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में शामिल नए गांवों में शहरी आधारित बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने केलिए एस्टीमेट तैयार करके आगे की प्रक्रिया की जा रही है। गांवों में बेहतर सीवरेज, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाईट व सडक़ संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर नगर निगम गुरूग्राम के कार्यकारी अभियंता गोपाल कलावत सहित गांव के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में भागीदारी का किया आह्वान दौलताबाद फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास निर्माण को लेकर रेल मंत्री से मिलेंगे : सुधीर सिंगला