वरदात की जानकारी सुबह दुकान संचालक के दुकान आने पर हुईसूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश शुरू फतह सिंह उजाला पटौदी। बीती रात फर्रुखनगर के मेन बाजार नियर दिल्ली गेट मे अज्ञात चोरों ने जैन ज्वैलर्स और ऊमराव सिंह विनोद कुमार सर्राफा की दुकान में धावा बोल लगभग 10 लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर चंपत हो गए। मामले की जानकारी सुबह दुकान संचालक के दुकान आने पर हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले भी जा रहे हैं। 11 किलो 45 ग्राम सोना-चांदी के जेवर चोरीदेर रात मेन बाजार फरुखनगर में अज्ञात चोरों द्वारा दो सोने चांदी की दुकानों में धावा बोला और लगभग 11 किलो 45 ग्राम सोने चांदी की चोरी कर रफ्फूचक्कर हो गए। विनोद कुमार एवं अरुण कुमार व्यापारियों ने बताया कि हर दिन की भांति दिनभर धंधा कर सोने चांदी के आभूषण घर जाते समय ले गए थे, लेकिन कुछ समान दुकान में ही छोड़ दिए थे, जिस पर आरोपियों ने हाथ साफ कर दिया है। विनोद कुमार ने पुलिस मे दी शिकायत मे कहा कि वह वीरवार को शाम 6 बजे दुकान बंद करके अपने घर चले गए थे। दुकान का शटर टुटे की 6 बजे जानकारी मिलीशुक्रवार सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर दुकान खोलकर देखा तो दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अन्दर जाकर देखा तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर अन्दर से काउंटर व दरार मे रखा सामान चोरी कर ले गए। काउंटर से लगभग 7 से 8 किलो समान चांदी का व पुराना सोने का लगभग 20 से 25 ग्राम समान रखा हुआ था। जैन ज्वैलर्स के मालिक अरुण ने बताया कि शाम को दुकान बंद करके गया था । सुबह 6 बजे फोन पर जानकारी मिली कि दुकान का शटर टुटा हुआ है। उसके बाद मैने 112 पर फोन कर इसके बारे मे सूचना दी कि मेरी दुकान का शटर उठाकर चोरी की गई है। दुकान में अन्दर जाकर देखने पर पता चला कि 2-3 किलो चांदी व 20 ग्राम के करीब सोने का सामान चोरी हुआ है। स्थानीय एसएचओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा दो ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त मे होंगे। Post navigation पंचायत समिति फर्रूखनगर………वार्ड 16 के सुधीर कुमार यादव डूमा हरीनगर बने चेयरमैन अधिकारियों और विकास कार्यों की समीक्षा करने वाले विधायक को एक बार खुद की भी समीक्षा कर लेनी चाहिए : सुनीता वर्मा