वार्ड 13 से स्वत्रंता सेनानी राव परमानन्द की पौत्र वधू सुनीता उप प्रधानएचसीएच कुशल कटारिया गुरूग्राम की देखरेख में हुई बैठक व चुनावकुशल कटारिया ने की प्रधान-उप प्रधान चुने गए पार्षदों की घोषणानामांकन में दोनों पदों पर केवल एक-एक ही पार्षद द्वारा नामांकनबीडीपीओ नरेश कुमार श्योराण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद फतह सिंह उजालापटौदी। पंचायत समिति फर्रूखनगर के प्रधान व उप प्रधान पद के चुनाव सर्वसम्मति से एचसीएच कुशल कटारिया सहायक श्रमायुक्त गुरुग्राम की देखरेख में सम्मपन हुए । 19 सदस्यों में से सुधीर यादव डूमा हरिनगर को अध्यक्ष एंव सुनीता यादव फाजिलपुर को उपाध्यक्ष चुना गया । चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा हाजीपुर के सरपंच धर्मपाल गुरावलिया का विशेष योगदान के लिए आभार प्रकट किया । अध्यक्ष सुधीर यादव ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रतिनिधि सरपंच धर्मपाल हाजीपुर को जीत का प्रमाण पत्र सौपा और फूलमालाओं से स्वागत करके आर्शिवाद लिया। उन्होने कहा कि वह पूरे ब्लॉक मे समान रुप से विकास कार्य करके करने की प्रतिज्ञा लेते हुए सभी समिति सदस्यों का आभार प्रकट करते है कि उन्होने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौपी है। वह सभी के ऋणी रहेगें। ग्रामिणों व सर्मथकों ने विजेताओ सहित सभी समिति सदस्यों का फूलमालाओं पगड़ी से सम्मान किया और खुली जीप में बैठाकर खुशी में जलूस निकाला, पटाखे फोडे और मिठाई बाटकर बधाई दी । इस मौके पर बीडीपीओ नरेश कुमार श्योराण, एसईपीओ अनिल यादव, सरपंच चौधरी धर्मपाल हाजीपुर , मास्टर जीतराम यादव, समिति सदस्य हरकेश यादव, नीतू, रविन्द्र, नविता यादव, रवि प्रकाश, दीपक यादव, प्रियंका, नीरज, प्रिया, गायत्री, हिमांशु, केशव, प्रवीण राठी, सुनीता देवी, रेनू, रेखा, सीता राम , जिवेश शर्मा, दिनेश यादव गामडी, पम्मी चौहान, सरपंच रमेश काकस, डा मुकेश डूमा, प्रधान देशराज यादव, विजय पंडित, सतपाल ठेकेदार, राज कुमार फौजी आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद थे । के प्रधान व उप प्रधान पद के चुनाव सर्वसम्मति से एचसीएच कुशल कटारिया सहायक श्रमायुक्त गुरुग्राम की देखरेख में सम्मपन हुए । 19 सदस्यों में से सुधीर यादव डूमा हरिनगर को अध्यक्ष एंव सुनीता यादव फाजिलपुर को उपाध्यक्ष चुना गया । चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री राव इन्द्रजीत सिंह, पटौदी विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा हाजीपुर के सरपंच धर्मपाल गुरावलिया का विशेष योगदान के लिए आभार प्रकट किया । अध्यक्ष सुधीर यादव ने विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रतिनिधि सरपंच धर्मपाल हाजीपुर को जीत का प्रमाण पत्र सौपा और फूलमालाओं से स्वागत करके आर्शिवाद लिया। उन्होने कहा कि वह पूरे ब्लॉक मे समान रुप से विकास कार्य करके करने की प्रतिज्ञा लेते हुए सभी समिति सदस्यों का आभार प्रकट करते है कि उन्होने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी सौपी है। वह सभी के ऋणी रहेगें। ग्रामिणों व सर्मथकों ने विजेताओ सहित सभी समिति सदस्यों का फूलमालाओं पगड़ी से सम्मान किया और खुली जीप में बैठाकर खुशी में जलूस निकाला, पटाखे फोडे और मिठाई बाटकर बधाई दी । इस मौके पर बीडीपीओ नरेश कुमार श्योराण, एसईपीओ अनिल यादव, सरपंच चौधरी धर्मपाल हाजीपुर , मास्टर जीतराम यादव, समिति सदस्य हरकेश यादव, नीतू, रविन्द्र, नविता यादव, रवि प्रकाश, दीपक यादव, प्रियंका, नीरज, प्रिया, गायत्री, हिमांशु, केशव, प्रवीण राठी, सुनीता देवी, रेनू, रेखा, सीता राम , जिवेश शर्मा, दिनेश यादव गामडी, पम्मी चौहान, सरपंच रमेश काकस, डा मुकेश डूमा, प्रधान देशराज यादव, विजय पंडित, सतपाल ठेकेदार, राज कुमार फौजी आदि सैकडों ग्रामीण मौजूद थे । Post navigation पटोदी पंचायत समिति की चौधर…….. भाजपा और एमएलए एडवोकेट जरावता के दावों का निकला दम ! फर्रुखनगर में 10 लाख के जेवरात ज्वैलर्स की दुकान ने लूटे