-विधायक सुधीर सिंगला ने तुरंत किया लोगों की समस्याओं का समाधान
-अपने कार्यालय पर सुनीं लोगों की समस्याएं
-काफी संख्या में लोग बिजली, पानी, सीवरेज की समस्याएं लेकर पहुंचे

गुरुग्राम। शुक्रवार को गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने अपने सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुनी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार काफी संख्या में लोग समस्याएं लेकर पहुंचे। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया। कुछ का निश्चित समय में समाधान के अधिकारियों को आदेश देकर दूर करने को कहा।

रेलवेे स्टेशन पार की कालोनी राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक कालोनियां हैं। वहां का श्मशान घाट स्टेशन के इस तरफ स्थित भीमगढ़ खेड़ी में लगता है। ऐसे में वहां से लाइन पार करके आने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इस समस्या का एक मात्र समाधान अंडरपास है। इस अंडरपास को बनाने की मांग लेकर वार्ड-11 क्षेत्र के पार्षद योगेंद्र सारवान ने विधायक सुधीर सिंगला को लिखित में मांग पत्र सौंपा। योगेंद्र सारवान ने विधायक के समक्ष कहा कि यह क्षेत्र की बहुत बड़ी समस्या है। लाइनपार करके श्मशान घाट आना बहुत ही खतरनाक है। अचानक अगर कोई ट्रेन आ जाती है तो कभी भी अनहोनी हो सकती है। विधायक सुधीर सिंगला ने इसके रेलवे से इसके समाधान के लिए बात करने का आश्वासन दिया। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अमित गोयल ने कहा कि जल्द ही इस समस्या को रेल मंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा, ताकि अंडरपास का निर्माण हो सके। रेल मंत्री से मिलने का समय मांगा गया है। आमजन को भी रेल मंत्री से मिलवाने के प्रयास होंगे।
रेलवे स्टेशन को मेट्रो से भी जोडऩे की मांग

पार्षद योगेंद्र सारवान ने वार्ड-11 क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए मेट्रो को पुराने क्षेत्र रेलवे स्टेशन तक जोडऩे की भी मांग की। उन्होंने बताया कि इन कालोनियों में करीब एक लाख की आबादी है। भविष्य में दिल्ली मेट्रो सेक्टर-4-5 चौक तक आनी प्रस्तावित है। उसे रेलवे स्टेशन तक किया जाए, ताकि इन सभी क्षेत्र के लोगों को मेट्रो सुविधा मिल सके। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि इन मांग पत्र को मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचा दिया जाएगा।

कई समस्याओं का मौके पर समाधान
विधायक सुधीर सिंगला के समक्ष विभिन्न क्षेत्रों से महिलाएं, पुरुषों के साथ सामाजिक संस्थाएं समस्याएं लेकर पहुंचे। सभी की समस्याओं को सहजता से सुनकर विधायक ने आश्वस्त किया कि उनका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा। बहुत सी समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निपटारा करते हुए लोगों को राहत दी। कई लोगों ने टूटी सड़कों के बारे में भी विधायक से शिकायत की, जिन्हें जल्द ही बनाने के लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए।

error: Content is protected !!