चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

21 दिसंबर, दादरी शहर की मुख्य सडक़ों के आसपास अवैध रूप से बसाई जा रही कालोनियों में आज जेसीबी मशीन से निर्माण कार्यों को तोड़ दिया गया। पुलिस के साथ नगर योजनाकार विभाग की इस कार्रवाई में जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंंह ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर मौजूद रहे।

जिला नगर योजनाकार जेपी खासा ने आज बताया कि स्थानीय भैरवी गांव के समीप लोहारू रोड पर अवैध निर्माण को गिराने के लिए कार्यवाही की गई। उपायुक्त प्रीति के आदेश अनुसार चलाई गई इस मुहिम के समय जिला खेल अधिकारी प्रीतम सिंह बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट और दादरी सदर थाना के एएसआई सुरेंद्र सिंह पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे। कुछ लोगों ने जेसीबी का विरोध भी किया, किंतु पुलिस टीम ने उनको एक ओर कर दिया। जेपी खासा ने बताया कि इस कार्यवाही में दो अवैध निर्माण और तीन डीपीसी को तोड़ा गया। उन्होंने कहा कि कोई भी नागरिक अवैध कालोनी में जमीन खरीदने की भूल ना करे। नगर योजनाकार व प्रशासन से मंजूर हुई कालोनियों में ही प्लाट खरीदना चाहिए। मुख्य सडक़ों के किनारे सौ मीटर की हरित पट्टी में भी किसी प्रकार का निर्माण नहीं करना चाहिए।

error: Content is protected !!