23 दिसंबर को पटोदी पंचायत समिति की बैठक का आयोजन इसी बैठक में चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का होना है चुनाव चेयरमैन बनने के लिए पांच दावेदारों ने पेश की अपनी दावेदारी क्या एमएलए जरावता अपने गांव लोकरा में लाएंगे चौधराहट दूसरी ओर राव इंद्रजीत समर्थक खेमा भी पूरी तरह से सक्रिय फतह सिंह उजालापटौदी । दक्षिणी हरियाणा का अहीरवाल क्षेत्र में मौजूद पटौदी विधानसभा हलका सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का मजबूत राजनीतिक दल रहा है । अपवाद स्वरूप छोड़कर यहां पर जितने भी चुनाव संपन्न हुए अधिकांश में इंद्रजीत समर्थकों को ही ताजपोशी का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। लेकिन 23 दिसंबर शुक्रवार को पटोदी पंचायत समिति की चौधराहट के लिए चुनाव करवाए जाने निश्चित किए गए हैं । 23 दिसंबर को पटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद के लिए चुनाव कार्यक्रम निश्चित किया गया है । जानकारी के मुताबिक पटौदी पंचायत समिति के आठवें चेयरमैन बनने के लिए एमएलए एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव एडवोकेट सत्य प्रकाश चरावता के पैतृक गांव लोकरा के निवासी और उनके बेहद नजदीकी पूर्व सरपंच पंकज शील अपनी दावेदारी को सबसे अधिक मजबूत मानकर चल रहे हैं । इसी कड़ी में वार्ड नंबर 5 से डाडावास निवासी टेसवा के प्रधान राजेंद्र कुमार जोकि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खेमे के माने जाते हैं , वह भी दलबल सहित चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल हैं। गांव खोड़ के निवासी वार्ड नंबर 8 से सुरेंद्र कुमार , गांव लोहचब निवासी वार्ड नंबर 10 के अनूप यादव तथा सबसे बड़े गांव बोहराकला धामा पट्टी के निवासी वार्ड नंबर 17 के नरेश कुमार भी पंचायत समिति चेयरमैन की दावेदारी को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं , कि जिस प्रकार से पटौदी पंचायत समिति के 25 सदस्यों में से उनको समर्थन मिल रहा है, ऐसे में उनका चेयरमैन बनना निश्चित ही है । पाटोदी पंचायत समिति के आठवें चेयरमैन के लिए यह बात भी महत्वपूर्ण है कि 25 में से 12 महिला पंचायत समिति सदस्यों का समर्थन किस उम्मीदवार को प्राप्त हो सकेगा ? यह सर्वविदित है कि महिला सदस्यों की चुनाव में जो भी भूमिका रहेगी , उसके लिए पंचायत समिति महिला सदस्यों के सम्मानित पतियों के द्वारा ही सबसे अधिक भागदौड़ भी की जा रही है। हालांकि हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक वाइस चेयरमैन की दावेदारी को लेकर पूरी तरह से रहस्य ही बना हुआ है ? इस संदर्भ में पटौदी के एमएलए एवं एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता का कहना है कि पाटोदी पंचायत समिति का चेयरमैन कोई भी सदस्य बने , इतना निश्चित है कि वह भाजपा का ही सदस्य और कार्यकर्ता होगा । सूत्रों के मुताबिक पाटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुनाव को लेकर 2 दिन पहले तक जिस प्रकार के हालात और राजनीतिक उठापटक दिखाई दे रही है ,उसे देखते हुए इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि 23 को पटोदी पंचायत समिति की बैठक में पटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए कोरम भी पूरा हो सकेगा? यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल बना हुआ दिखाई दे रहा है । यदि कौरम ही पूरा नहीं हुआ तो फिर ऐसे में पटौदी के एसडीएम आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह के सामने चुनाव प्रक्रिया को पोस्टपोन करने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं बचा रहेगा । इस बीच में राव इंद्रजीत सिंह समर्थक पाटोदी पंचायत समिति चेयरमैन पद के दावेदार एक उम्मीदवार के द्वारा दावा किया जा रहा है कि उनको पटोदी पंचायत समिति के विभिन्न 16 सदस्यों का समर्थन प्राप्त है। दूसरी ओर ऐसी भी चर्चाएं सुनने के लिए मिल रही है कि कथित रूप से सत्ता पक्ष की तरफ से एक अलग ही प्रकार का राजनीतिक दाव खेला गया है। कि जो भी उम्मीदवार 5 सदस्य अपने साथ लेकर पाटोदी पंचायत समिति के भाजपा समर्थित उम्मीदवार को चेयरमैन बनाने में योगदान प्रदान करेगा। उसी उम्मीदवार को वाइस चेयरमैन , सत्ता पक्ष के द्वारा बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा । सूत्रों के मुताबिक कथित रूप से पटोदी पंचायत समिति के विशेष तौर से चेयरमैन पद के लिए खरीद-फरोख्त की चर्चाएं भी गरम है ? इसके लिए यहां तक प्रयास किए जा रहे हैं कि 23 दिसंबर से पहले जितना अधिक संभव हो सके साम दाम दंड भेद हर प्रकार से चेयरमैन पद के लिए दावेदार पंकज शील पक्ष में अधिक से अधिक समर्थन जुटाया जा सके । गौरतलब है कि वर्ष 2010 में पटौदी के एमएलए पाटोदी पंचायत समिति के निर्विरोध रूप से सदस्य चुने गए थे और इसके बाद पाटोदी पंचायत समिति चुनाव में 17 वोट प्राप्त कर वह पाटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन भी बने। अब ऐसे में बीते कुछ समय और राजनीतिक हालात को गंभीरता से देखा जाए तो राजनीतिक नजरिए से एमएलए एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के बीच कहीं ना कहीं राजनीतिक वर्चस्व को लेकर 36 का आंकड़ा भी किसी से छिपा हुआ नहीं है । ऐसे ने सूत्रों के मुताबिक प्रबल संभावना व्यक्त की जा रही है कि जिस प्रकार से पटोदी पंचायत समिति चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पर अपने अपने उम्मीदवारों को विजेता बना कर ताजपोशी की तैयारी की जा रही है, इससे पहले ही पटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के लिए किसी भी एक ऐसे व्यक्ति या सदस्य के पक्ष में माहौल नहीं दिखाई दे रहा , जिससे कि यह स्पष्ट हो सके 23 दिसंबर को पटोदी पंचायत समिति की बैठक के साथ ही पटोदी पंचायत समिति के आठवें चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव भी संपन्न हो सकेगा । सूत्रों के मुताबिक नई रणनीति के तहत इस बात से भी इनकार नहीं किया जा रहा है कि 23 दिसंबर को होने वाली बैठक सहित चेयरमैन और वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए हाउस में कोरम ही पूरा नहीं हो सके ? अब यह तो 23 दिसंबर को स्पष्ट हो सकेगा कि इस दिन पटोदी पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव हो सकता है या फिर जिस प्रकार के संकेत मिल रहे हैं , इस पूरी प्रक्रिया के लिए कौरम ही पूरा नहीं हो सके ? तब तक के लिए इंतजार करने के अलावा अन्य कोई विकल्प भी सामने नहीं बचा हुआ है। Post navigation भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बौखलाई बीजेपी यात्रा में डाल रही अड़चनें : सुनीता वर्मा … तो फिर हमें आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा !