गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज गुरुग्राम नगर निगम की इंफोर्समेंट विंग ने सोमवार देर रात को उद्योग विहार क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सड़क जाम की समस्या को उत्पन्न करने वाले रेडी , रिक्शा, और अस्थाई काउंटरो जो अतिक्रमण हो रहे थे, टीम ने काफी सामान अपने कब्जे में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन 2 के अंतर्गत आने वाली इंफोर्समेंट टीम ने सोमवार रात्रि को उद्योग विहार क्षेत्र पुराना दिल्ली रोड , सेक्टर 21, डुडाहेडा गांव सहित आसपास की सड़कों पर लगने वाले अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालो को खदेड़ा गया। बता दें कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की सफेसल ड्राइव अधिकतर रात के समय क्षेत्रों में चलती रहती है वही अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी भी समय निगम देते रहते हैं कि सड़क जाम में रुकावट करने वाले किसी भी शख्स को नहीं छोड़ा जाएगा। लेकिन फिर भी छोटू भैया नेताओं की दादागिरी के चलते आए दिन रेहड़ी पटरी सड़क को जाम कर देते हैं। जिसे जहां शहर में लंबा लंबा जाम लग जाता है वही बुजुर्गों और बीमार लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं निगम सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि इंफोर्समेंट विंग ने निगम क्षेत्र के गांव जहाजगढ़ की बाल्मीकि चौक चौक पर भी अवैध कब्जे को हटाया गया है। वहीं शहर की निहाल कॉलोनी में भी तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। Post navigation समय से कब्जा नहीं देने के जुर्म में परीना बिल्डर देगा अपने आवंटियों को विलंबित कब्जा शुल्क: रेरा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने जिला पदाधिकारियों की ली बैठक