– सर्वे के सभी मापदंडों को पूरा करने की दिशा में तेजी से हो रहा है कार्य
– नागरिकों से अपील-सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में करें भागीदारी सुनिश्चित

गुरूग्राम, 17 दिसम्बर। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा पूरे देश के 264 शहरों में किए जा रहे ईज ऑफ लिविंग सर्वे में गुरूग्राम बेहतर रैंकिंग हासिल करने की ओर अग्रसर है। इसके तहत निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

नगर निगम गुरूग्राम द्वारा ईज ऑफ लिविंग सर्वे में बेहतर रैंकिंग हासिल करने के लिए सभी निर्धारित मापदंड पूरे किए जा रहे हैं। इनमें शहर के सौंदर्यकरण के लिए स्थानीय सुभाष चौक पर खूबसूरत पेंटिंग बनवाई गई हैं। इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग बोर्ड लगाकर व मुनादी के माध्यम से नागरिकों को सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया जा रहा है। स्थानीय सुभाष चौक पर कलाकारों द्वारा किए गए सुंदर चित्रण से गुरूग्राम की जीवनशैली के बारे में दर्शाया गया है। गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, प्रसिद्ध क्रिकेटर मोहित महिपाल शर्मा व एमडी देशी रॉक स्टार सहित कई जाने-पहचाने व्यक्तित्व अपने वीडियो संदेश के माध्यम से नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वे सिटीजन प्रसेप्शन सर्वे में अपना फीडबैक देश गुरूग्राम को बेहतर रैंकिंग दिलाने में अपना योगदान दें। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टीमें दौरा कर रही हैं तथा नागरिकों से ऑनलाईन फीडबैक लिया जा रहा है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे भी जल्द से जल्द अपना फीडबैक दें और अपने शहर को बेहतर रैंकिंग दिलाने में अपना योगदान दें। सर्वे में भागीदारी के लिए ऑनलाईन लिंक पर https://eol2022.org जाएं।

error: Content is protected !!