गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब सहित दो आरोपी किए गिरफ्तार

आरोपियों को यह सारी शराब पंजाब से झारखंड पहुंचानी थी

शराब को बोरे में कन्टेनर में रखा,कैंटर पर नम्बर प्लेट भी फर्जी

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। 
गुरुग्राम पुलिस के निरीक्षक जोगिंदर सिंह, इंचार्ज अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने अपने विश्वनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना मिली कि पटौदी से एक कंटेनर अवैध शराब से भरकर वाया केएमपी झारखंड जाएगा। जिस सूचना के आधार पर पटौदी-बिलासपुर रोड पर नाका लगाकर वहां से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान ही प्राप्त सूचना में मिली जानकारी के आधार पर एक ट्रक आया जिसे रुकवा कर चेक किया गया तो शराब की बेटियों से भरा पाया, कन्टेनर में सवार दोनों लोगों से पूछने पर शराब के बारे में कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं मिला व दोनों आरोपी वहां से भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस टीम द्वारा दोनों को काबू किया गया तथा कंटेनर व अवैध शराब को भी कब्जे में लिया गया।

उपरोक्त आरोपियों से अवैध शराब बरामद होने पर पुलिस थाना बिलासपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया व दोनों आरोपियों को अभियोग में गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान ’अजय ठाकुर व राजू डांगरे’ के रूप में हुई। ’आरोपियों के कब्जा से कुल 202 पेटी अंग्रेजी शराब व 01 कंटेनर बरामद’ हुआ। आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी पैसे के बदले में यह काम करते थे और आरोपियों को यह शराब पंजाब से झारखंड पहुंचानी थी। आरोपियों ने शराब को बोरे में बांधकर कन्टेनर में भर रखा था और कैंटर पर भी फर्जी नम्बर प्लेट लगा रखी थी। दोनों आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। 

error: Content is protected !!