रौनक शर्मा रोहतक– शनिवार को नवीन जयहिंद के पीजीआईएमएस मामले में रोहतक सीजेएम कोर्ट में बेल की सुनवाई हुई जिसमे नवीन जयहिंद की तरफ से क्रिमिनल एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा और एडवोकेट विकास लाकड़ा, एडवोकेट मदन लाल पेश हुऐ उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि सरकार के दबाव के चलते पुलिस जान बुझ के मामले को लंबा खिंच रही है और कानून को अंदेखा कर के नवीन जयहिंद को जेल में रखने की कोशिश कर रही है ऐडवोकेट विकास लाकड़ा ने बताया की इस मामले में नवीन जयहिंद समेत तीन लोगों पर आइपीसी की इन धाराओं 148,149,186,323,332,353,427,506 के तहत मामला दर्ज है परन्तु जयहिंद और उसके साथी को तो पुलिस ने बिना किसी नोटिस के गिरफ्तार कर लिया था और ज्यूडिशियल की मांग की थी जबकि दूसरी और सिक्योरिटी इंचार्ज ईश्वर सिंह को थाने में ही जमानत दे दी गई और अब पुलिस ने आज नया दांव खेलते हुए जयहिंद पर पुराने चल रहे मामलों में प्रोडक्शन वारंट मांगा है जबकि ये सभी मामले काफी पुराने है जिनमे आज तक कोई करवाई नही की गई थी पर सरकार का दबाव चलते आज फिर पुलिस ने पुराने लंबित मामले उठाए है । सीजेएम दीपिती ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसले को सोमवार के लिए रख दिया है । Post navigation नवीन जयहिन्द के समर्थन में उतरे हजारों बेरोजगार युवा नवीन जयहिंद से खौफ में मुख्यमंत्री ने जेल में डाल कर खुलवाए सभी मुकदमे