अपने लक्ष्य को सामने रखकर जब आप जीवन में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी : डॉ. नूपुर तिवारी

गुरुग्राम, 16 दिसंबर। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में गुरुग्राम विवि के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ‘जीवन का उद्देश्य ढूंढना एवं कौशल विकास और नेतृत्व रणनीति’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित हील टोक्यो और हील इंडिया मूवमेंट की संस्थापक डॉ. नूपुर तिवारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पास एक क्लियर विज़न होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपके जीवन का उद्देश्य क्या है ।अपने लक्ष्य को सामने रखकर जब आप जीवन में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आपका विजन आपके सपनों और पैशन से तय होता है इसलिए हालात कितने भी कठिन क्यों न हो, उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए।

उन्होंने कौशल विकास और नेतृत्व रणनीति पर बोलते हुए कहा कि समय के साथ प्रशिक्षण, जागरूकता, अभ्यास और अनुभव के साथ सीखने से अच्छे नेतृत्व कौशल का निर्माण किया जा सकता है। एक अच्छा लीडर अपनी क्षमताओं, ताकत और कमजोरियों को जानता है, जो उसे कई नए कौशल सीखने, अपने मौजूदा कौशल में सुधार करने में मदद करता है। आज की कार्यशाला में फैकल्टी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के डीन डॉ. अशोक खन्ना समेत बड़ी संख्या में छात्रों के साथ ही शिक्षकों ने भी भाग लिया।

error: Content is protected !!