चंडीगढ़, दिनांक 16-12-2022 – हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक सँघ ने आज मुख्यमंत्री, हरियाणा सरकार के ओ.एस.डी. श्री भूपेश्वर दयाल से मुलाक़ात कर शिक्षकों की लंबित मांगो के लिए ज्ञापन सौंपा । संघ द्वारा प्रदान किये गए ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को राज्य के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यरत्त प्राध्यापकों की मांगो एवं समस्याओं से अवगत करवाया गया I संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने बताया कि, “उच्चत्तर शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले शिक्षकों से विचार- विमर्श नहीं किया जाता जिस वजह से अधिकतर निर्णय विभाग की तरफ से एकतरफ़ा होते हैं । उदाहरण के लिए विभाग द्वारा यू.जी.सी. रेगुलेशन 2018 को लागू करते समय शिक्षकों से कोई विचार बिंदु नहीं लिये और अब इस रेगुलेशन में से यूजीसी द्वारा प्रदान की गई एम.फिल/ पीएचडी इंक्रीमेंटस को शामिल नहीं किया जाना, सभी कॉलेज प्राध्यापकों के हितों के साथ नाइंसाफी है। इसी के साथ सेवानिवृति आयु न बढ़ाना एवं सेवानिवृत कर्मचारियों को पुनर्नियुक्ति प्रदान करना भी शिक्षक हितों की घोर अनदेखी है।“ संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्रामीण सेवा की बाध्यता के कारण, शिक्षकों के सीनियर स्केल, सेलेक्शन ग्रेड एवं पे-बैंड IV जो विभाग द्वारा रोके गए हैं, विभिन्न विभागों से उच्चत्तर शिक्षा विभाग में नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों के कई वर्षों से वेतन नियतन के लंबित मामले, महिला शिक्षकों की सी.सी.एल. आदि विभिन्न मामलों के विषय में माननीय ओ.एस.डी. महोदय को अवगत करवाया I संघ के प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने बताया कि आज की मुलाकात राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत्त प्राध्यापकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अत्यधिक सार्थक सिद्ध होगी I संघ के डिमांड चार्टर में शामिल समस्त मुद्दों को माननीय ओ.एस.डी. महोदय ने ध्यानपूर्वक सुना एवं शीघ्र ही समस्त समस्याओं के निराकरण का आश्वासन संघ को दिया है I संघ द्द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को निवेदन किया गया कि महाविद्यालय शिक्षकों की प्रतिनिधि संस्था होने के नाते विभाग के अधिकारीयों को निश्चित अंतराल पर संघ से वार्ता करने हेतु निर्देश जारी करे जिससे शिक्षा एवं शिक्षकों से जुड़े मुद्दे विभाग तक पहुँच सकें और एक पारदर्शी ढंग से उच्च शिक्षा में गुणवत्ता लाने के बेहतर प्रयास हो सकें। इस अवसर पर संघ प्रधान डॉ. अमित चौधरी, उप-प्रधान प्रो. अरुण कुमार, महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान, संगठन सचिव डॉ. सुनील कुमार, संयुक्त सचिव प्रो. ज्योति दहिया,संघ प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर एवं राजकीय महाविद्यालय , कैथल की स्थानीय इकाई अध्यक्ष डॉ. अभिषेक गोयल मौजूद रहे । Post navigation अंत्योदय परिवारों की जीवन शैली में बदलाव लाने के लिए राज्य सरकार ने ब्लॉक परिवर्तन कार्यक्रम किया शुरू सेना विजय दिवस : देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए वीर सैनिकों को भावभीनी श्रद्घाजंली