अमर कृष्ण वरिष्ठ नागरिक सदन में बुजुर्गों की जांच का कैंप पटौदी की सीनियर मेडिकल ऑफिसर और आई सर्जन पहुंचे कार्यक्रम की स्क्रीनिंग नर्सिंग ऑफिसर सरिता भी भी मौजूद अधिकांश बुजुर्गों में आंखों की रोशनी की शिकायत मिली फतह सिंह उजाला ।पटौदी । केंद्र और हरियाणा की सरकार देश में प्रत्येक व्यक्ति तक अधिकतम स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़ संकल्प है। एक तरफ गरीब और जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य के लिए आयुष्मान गोल्डन कार्ड से लेकर चिरायु कार्ड तक उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । वही बड़े और नामी गिरामी अस्पतालों में सरकार की शर्तों के मुताबिक किसी हद तक गंभीर रोगों के उपचार के लिए बेड की भी व्यवस्था की गई है । इतना ही नहीं अब सीधे पीएमओ से भी क्षेत्र के सांसद की मार्फत गंभीरतम रोगों के उपचार में आर्थिक सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसी कड़ी में चुने हुए सभी सांसद राज्यसभा सदस्य और राज्यों के एमएलए को भी अलग से संबंधित राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के द्वारा विशेष रूप से अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है । बहरहाल सीधी बात करते हैं सरकार की स्वास्थ्य जीवन शैली और वृद्धावस्था में स्वस्थ रहना के अभियान की। इसी विषय और मुद्दे को लेकर बुधवार को पटौदी स्थित अमर कृष्ण वरिष्ठ नागरिक सदन में विशेष मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया । इस मौके पर यहां वरिष्ठ और वृद्ध जनों की जांच करने के लिए पटौदी नागरिक सामान्य अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरु यादव, आई सर्जन डॉक्टर सुशांत शर्मा और इस नए प्रोजेक्ट की स्क्रीनिंग नर्सिंग ऑफिसर सरिता विशेष रूप से मौजूद रहे । यहां पर लगभग 40 उम्र दराज बुजुर्ग और वृद्ध जनों की विभिन्न प्रकार के रोगों की गहनता के साथ में जांच की गई। इस मौके पर बुजुर्गों को उनकी जरूरत और बीमारी को ध्यान में रखते हुए मेडिसन भी उपलब्ध करवाई गई । आई सर्जन डॉक्टर सुशांत शर्मा ने बताया करीब एक दर्जन बुजुर्गों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत जांच में सामने आई है । निर्मला देवी, शिव कुमार, अमन-साक्षी, प्रेम बक्श सहित अन्य ले कहा, आज ते रब ने साढ़े लिये भगवान श्रोज दिते है। इनमें से कुछ बुजुर्ग ऐसे हैं , जिनकी कहीं पहले आंखों के ऑपरेशन हुए , लेकिन किन्ही कारणों से उन्हें राहत नहीं मिल सकी है। ऐसे सभी बुजुर्गों को पटौदी नागरिक अस्पताल में आकर अपनी अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाने के लिए कहा गया है । इस मौके पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीरू यादव ने कहा डॉक्टर होना और मरीज का इलाज करना यह बहुत ही सौभाग्य और पुण्य का कार्य ही है । वैसे तो रोगी कोई भी हो उसका उपचार करना डॉक्टर का एक प्रकार से मानवीय धर्म भी बनता है । लेकिन जब सरकारी योजनाएं प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य को प्राथमिकता प्रदान करते हुए लागू की जाती है , तो ऐसे में सभी सरकारी डॉक्टरों सहित अन्य स्टाफ का भी यह अपने आप में समाज के प्रति दायित्व बन जाता है कि वह सरकार की इस प्रकार की योजनाओं को कामयाब बनाने के साथ-साथ इसका लाभ अधिकतम लोगों को पहुंचाने के लिए ईमानदारी के साथ में कार्य करें। उन्होंने कहा यह भी डॉक्टरों और मेडिकल लाइन में काम करने वाले लोगों के लिए भगवान का एक ऐसा नायाब तोहफा है , कि सरकारी काम काम करने का सरकार के द्वारा वेतन दिया जाता है । लेकिन इस वेतन से कहीं अधिक कीमती बुजुर्ग और वृद्ध जनों की सेवा के बाद जो आशीर्वाद मिलता है । वह अपने आप में अनमोल ही होता है, ऐसे कार्य से निश्चित ही आत्मिक शांति भी प्राप्त होती है। Post navigation पटौदी बार इलेक्शन…….. उप प्रधान पद के लिए आमने सामने का ही मुकाबला बार एसोसिएशन पटौदी ने सार्वजनिक किया वर्ष का खर्च ब्योरा