चंडीगढ़, 12 दिसंबर- मुख्यमंत्री उड़नदस्ता पंचकूला द्वारा डी एफ एस सी व हैफेड की टीम को साथ लेकर राघव एग्रो फूड, कौशल्या राइस मिल एग्रो फूड, हरे कृष्णा राइस मिल व अर्नव एग्रो फुड रकबा गांव कलावड़ जिला यमुनानगर को चैक किया। सभी चारों मिल एक ही परिवार के चार सदस्यों के अलग-अलग नाम हैं ।निरीक्षण पर अर्णव एग्रोफूड में 400 क्विंटल, कौशल्या देवी राइस मिल में 290 क्विंटल, राघव एग्रोफूड में 890 क्विंटल व हरे कृष्णा राइस मिल में 980 क्विंटल पेडी / धान कम पाई गई। जिस पर उक्त दोनों एजेंसी द्वारा धान का कैलकुलेशन करने उपरांत लगभग 58,23,000 रुपए का जुर्माना/ रिकवरी लगाई गई है । मालिकों द्वारा जुर्माना राशी न भरने की सूरत में इनके खिलाफ विभाग द्वारा कानूनी कार्रवाई /अपराधिक मामला दर्ज करवाया जायेगा । Post navigation हरियाणा सरकार ने जिलों में प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए लिंक अधिकारी किए नामित चडीगढ़ प्रशासन ने की एसएसपी कुलदीप सिंह चहल की वापिसी