हिसार – वानप्रस्थ सीनियर सिटीजन क्लब ने आज प्रधानमंत्री निश्चय- मित्र योजना के अंतर्गत 25- टी. बी. ग्रस्त मरीजों को गंगवा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में टी. बी. हस्पताल के सहयोग से प्रोटीन- युक्त पौष्टिक आहार की पांचवी किस्त बांटी। क्लब के मुख्य सचिव डा: जे. के. डांग ने बताया कि अगस्त मास से हर दस तारीख को हर मरीज़ को दो- डिब्बे प्रोटीन पाउडर, एक किलो गुड़, एक किलो भुने हुए चने,एक किलो चने, एक किलो बेसन, दो पैकेट न्यूट्रेला के दिये जा रहे हैं। आज टी. बी मरीज़ों के वज़न की तुलना पिछले मास से की गई। यह पाया गया कि पिछ्ले मास से उनके वज़न में प्राय: दो- से तीन किलो बढ़ोतरी हुई है। एक बिटिया मुस्कान जो अभी केवल 18- साल की है, उसका वज़न पौष्टिक आहार लेने से पिछले मास से तीन किलो बढ़ गया है। वह दवाई भी समयानुसार ले रही है। ऐसे ही एक 37- वर्षीय महिला राम प्यारी का वज़न दो किलो बढ़ गया है। उसने बताया कि वह पहले से स्वस्थ महसूस कर रही है। ऐसे ही गंगवा निवासी 18-वर्षीय राहुल का वज़न तीन किलो बढ़ गया है। सभी मरीज़ों ने बताया कि वह सब प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार और समय पर दवाई ले रहे हैं और इस आहार और दवाईयों से उनकी इम्युनिटी पावर भी बढ़ रही है। डा: डांग ने बताया कि हमारे साथी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समय पर दवाई लेने और प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार खाने के लिए समय – समय पर फोन से भी प्रेरित करते रहते हैं ताकि वह जल्दी से जल्दी इस रोग से ठीक हो जाएं और हम देश को टी. बी. मुक्त बना सकें । इस कार्यक्रम में श्री मती मैना कंवर , सी. एच. ओ. गंगवा; श्री मती चंद्र कला एम.पी.एच.डब्ल्यू ; श्री मनदीप और आंगन बाड़ी के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर डा: डांग सहित श्री सचदेव मान, श्री मती राज दुलारी शर्मा एवम डा: राजेश छाबड़ा (अतिथि ने अपनी देख- रेख में किट्स बांटे। Post navigation आर्यनगर मृतक महक के लिए कमेटी ने लिया निर्णय समाज को खोखला कर रहा है नशा, युवाओं को भटकने से रोकना होगा: डीएसपी