चरखी दादरी जयवीर फौगाट, 09 दिसंबर, जिला के गांव पिचौपा कला में शुक्रवार को पंचायत का आयोजन किया गया। सरपंच प्रतिनधि अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत में ग्रामीणों बेसहारा पशुओं से होने वाली परेशानियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने पंचायत में निर्णय लिया कि गांव में जो बेसहारा पशु घूम रहे हैं उनको पकड़कर गौशाला में भेजा जाएगा और भविष्य में गांव में पशु छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ 11 हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। पिचौपा कलां में काफी संख्या में बेसहारा पशु घूम रहे हैं जिससे किसान अत्यधिक परेशान हैं। बेसहारा पशुओं की संख्या अधिक होने के कारण वह रात के समय में एक झुंड में खेतों में प्रवेश करते हैं और फसलों को बर्बाद कर देते है । जिससे किसानों को काफी नुसकान उठाना पड़ता है। वहीं सड़क मार्ग पर वाहन चालकों के लिए भी ये हादसे का कारण बनते हैं। जिसके कारण बेसहारा पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर गांव में घूमने वाले सभी बेसहारा पशुओं को गौशाला भेजने का निर्णय लिया। इसके अलावा ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि भविष्य में यदि कोई ग्रामीण या दूसरे गांव का व्यक्ति गांव पिचौपा कलां की सीमा के अंदर पशु छोड़ता हुआ मिला तो उससे 11 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सभी ग्रामीणों की सहमति से ये फैसला लिया गया और जुर्माने के रूप में वसूल की जाने वाली राशि को मंदिर में दान किया जाएगा। पंचायत के दौरान सरपंच प्रतिनिधी अशोक कुमार, पूर्व सरपंच अतर सिंह शर्मा, पूरणमल, प्रताप शर्मा, नौरंग शर्मा, शमशेर, रामनिवास, जसवंत पंच, कृष्ण, राजबीर, फूल सिंह आदि मौजूद थे। Post navigation किसान- मजदूरों से किए वायदे पूरे करे सरकार : राजू मान नई नियुक्ति पर रोक लगाए जाने से नंबरदारों में रोष, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन