सीएम मनोहर लाल खट्टर अचानक पहुंच गए जीएमडीए ऑफिस यहां उन्होंने सेंट्रल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्यप्रणाली को देखा सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही अधिकारियों में खलबली फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर बीते कुछ महीनों से खासतौर से गुरुग्राम जैसे शहर में विभिन्न महत्वपूर्ण ऑफिस में पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को चौंकाने वाला कार्य कर रहे हैं । मंगलवार रात को भी 10 बजे के आसपास सीएम मनोहर लाल खट्टर बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक ही गुरुग्राम के जीएमडीए ऑफिस में पहुंच गए। जीएमडीए ऑफिस में अचानक पहुंचे सीएम मनोहर लाल खट्टर को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारी कर्मचारी भी हैरान और परेशान से दिखाई दिए । गौरतलब है कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर दिल्ली हरियाणा भवन में आवागमन के दौरान अचानक गुरुग्राम शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों के कार्यालय में पहुंचकर संबंधित कार्यालय के द्वारा की जा रही कार्रवाई का निरीक्षण करते आ रहे हैं । सीएम इसी कड़ी में मंगलवार देर रात 10 बजे के बाद एक बार फिर से अचानक ही जीएमडीए ऑफिस परिसर में पहुंच गए । सीएम खट्टर के आगमन की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों के पास फोन के माध्यम से पहुंचते ही खलबली सी मच गई । बिना देरी किए जीएमडीए के वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारी भी गुरुग्राम में स्थित सेक्टर 44 जीएमडीए के कार्यालय की ओर दौड़ पड़े । इससे पहले भी इसी प्रकार से सीएम मनोहर लाल खट्टर देर रात अचानक गुरुग्राम जैसे शहर में नगर निगम , जीएमडीए सहित अन्य ऑफिस में पहुंचकर सभी को हैरानी में डालने का काम कर चुके हैं । उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में मौजूद सेक्टर 44 में स्थित जीएमडीए के ऑफिस में पहुंचकर संबंधित विभाग और कार्यालय के द्वारा क्या और किस प्रकार की कार्रवाई की जा रही है ? की समीक्षा करते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त की । बताया गया है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा जीएमडीए ऑफिस में पूरे हरियाणा प्रदेश में चल रहे राजस्व रिकॉर्ड या फिर भूमि रिकॉर्ड को किस प्रकार से ऑनलाइन किया जा रहा है ? इस कार्य की बारीकी से समीक्षा भी की । इन दिनों हरियाणा सरकार की प्राथमिकता में पूरे प्रदेश में जमीनों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने का काम तेजी से किया जा रहा है। जिससे कि यह सुनिश्चित किया जा सके किस किस शहर में और किस कस्बे अथवा गांव में सरकार के नियंत्रण की कितनी जमीन है और कितनी जमीन खाली होने के साथ ही उस पर कथित रूप से अवैध निर्माण कार्य और कब्जे भी लोगों के द्वारा किए हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा सरकार प्रदेश में जमीनों का ऑनलाइन समीक्षा करते हुए रिकॉर्ड को भी ऑनलाइन ही इसकी पहचान करते हुए जमीनों का तमाम प्रकार का रिकॉर्ड दर्ज करवा रही है । जिससे की जहा जहा सरकारी जमीन उपलब्ध है तथा उस पर किसी भी प्रकार से कब्जे किए गए हैं ? इस प्रकार के अवैध कब्जों को हटाने के लिए भी गंभीरता से काम किया जा रहा है । सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ में उनके प्रधान सचिव वी उमाशंकर ,जीएमडीए के सीईओ सुधीर राजपाल, गुरुग्राम के डीसी निशांत कुमार यादव , गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर श्रीमती कला रामचंद्रन, डीसीपी ट्रैफिक विजेंद्र सिंह , डीसीपी ईस्ट विजेंद्र विज , जीएमडीए के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुल्तान सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे । बताया गया है कि यहां किए जा रहे कार्य से संतुष्ट होकर सीएम मनोहर लाल खट्टर के द्वारा प्रदेश भर में चल रहे भूमि अथवा जमीन के सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किए जाने के भी संबंधित विभाग और अधिकारियों को निर्देश दिए। Post navigation गुरुग्राम ब्रेकिंग……. जब रात दस बजे लगा जीएमडीए ऑफिस, पहुँचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यमंत्री ने ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ पर भारतीय सेना व देशवासियों को दी शुभकामनाएं