सीएम, डिप्टी सीएम ,खेल मंत्री ,गृह मंत्री का मुखौटा पहने लोगो युवा बेरोजगारों व् खिलाड़ियों ने मुँह के बल पटका अब अगला दंगल होगा विधानसभा के सामने , विस सत्र का करेंगे घेराव – जयहिंद रौनक शर्मा रोहतक – बीते मंगलवार नवीन जयहिन्द बेरोजगारों व खिलाड़ियों के साथ सीईटी क्वालीफाई करने व खेल कोटा बहाल करने की मांग को लेकर रोहतक के भाजपा राज्य कार्यालय के बाहर ईनामी दंगल करवाने पहुंचे। इससे पहले जयहिंद ने मानसरोवर पार्क से दादा दुलीचंद की अध्यक्षता में खिलाड़यों और बेरोजगार युवाओ के साथभाजपा कार्यालय तक पैदल मार्च किया। इस रोष रैली में लगभग सैकड़ो युवा प्रदेश के अलग अलग जिलों से शामिल हुए , जिनकी ताकत ने सरकार को दिखा दिया की युवाओ को बेरोजगार छोड़ कर सरकार खुद को ताकतवर ना समझे। पैदल यात्रा की अगुवाई कर रहे नवीन जयहिंद और 102 वर्षीय किंग दादा दुलीचंद ने सरकार को सोटा दिखा कर चेताया की सरकार युवाओ को हलके में ना ले ये युवा प्रदेश की राजनीती पलटने की ताकत रखते है । दादा दुलीचंद ने भी सोटा उठाकर बेरोजगारों व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। जयहिन्द को रोकने के लिए सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन ने भाजपा कार्यालय पर पहले से ही घेराव किया हुआ था लेकिन उनकी सोच से उलट जयहिंद ने भाजपा कार्यालय के बहार ही एक ट्रॉली मिट्टी डलवा कर वह दंगल शुरू कर दिया , पहला दंगल एक बुजुर्ग और मुख्यमंत्री (मुख्यमंत्री का मुखौटा पहने) के बीच हुआ जिसमे मुख्यमंत्री को पटखनी मिली उसके बाद उपमुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री,खेल मंत्री, शिक्षा मंत्री का आदि का मुखोटा पहने लोगो ने खिलाड़ियों के साथ दंगल किया लेकिन सभी को मुँह की खानी पड़ी। जीतने वालो को जयहिन्द ने ईनाम भी दिया। जिसके बाद जयहिन्द ने वहां मौजूदा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले जल्द से जल्द सीईटी क्वालीफाई करे व खिलाड़ियों का खेल कोटा बहाल करें वरना अगला दंगल विधानसभा के सामने होगा विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करके करेगे भाजपा नेता करते है फ़ोन, कहते है सही मुद्दे उठा रहे हो इन्हे और खींच के लो जयहिंद ने बताया की इस सरकार और हिटलर मुख्यमंत्री के शासनकाल से खुद भाजपा के नेता भी दुखी है और वो जयहिंद को फ़ोन कर के बोलते है की तुम जो मुद्दे जनता के हित में उठा रहे है हो वो बिलकुल सही है , वो कहते है की ये सरकार ऐसे मानने वाली नहीं है इसलिए इन्हे और खींच के लो ताकि इन्हे कुछ शर्म आये और प्रदेश बर्बाद होने से बच जाए। Post navigation खेल क्षेत्र में खिलाडिय़ों का भविष्य बेहतरीन, प्रोफेशनल कॅरियर बनाने की भी बेहतर संभावनाएं : कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल मुंगेरीलाल के हसीन सपने लेने से भाजपाईयों को कोई नही रोक सकता : विद्रोही